मुख्यमंत्री ग्रामीण पेयजल निश्चय योजना के अंतर्गत कराई जाएगी जांच :जिलाधिकारी

मुख्यमंत्री ग्रामीण पेयजल निश्चय योजना के अंतर्गत कराई जाएगी जांच :जिलाधिकारी

Reported By BORDER NEWS MIRROR
Updated By BORDER NEWS MIRROR
On
बेतिया। जिलाधिकारी, पश्चिम चम्पारण,कुंदन कुमार के निदेश के आलोक में आज नौतन प्रखंड में मुख्यमंत्री ग्रामीण पेयजल निश्चय योजना की सभी पूर्ण योजनाओं की गहन जांच जिलास्तर पर गठित जांच दल द्वारा कराया गया है। जांच दल में वरीय पदाधिकारियों सहित तकनीकी पदाधिकारियों को लगाया गया ताकि पूर्ण योजनाओं की जांच गहनता से की जा […]
बेतिया। जिलाधिकारी, पश्चिम चम्पारण,कुंदन कुमार के निदेश के आलोक में आज नौतन प्रखंड में मुख्यमंत्री ग्रामीण पेयजल निश्चय योजना की सभी पूर्ण योजनाओं की गहन जांच जिलास्तर पर गठित जांच दल द्वारा कराया गया है।
जांच दल में वरीय पदाधिकारियों सहित तकनीकी पदाधिकारियों को लगाया गया ताकि पूर्ण योजनाओं की जांच गहनता से की जा सके। नौतन प्रखंड अंतर्गत जिन पंचायतों में पेयजल निश्चय योजना अंतर्गत सभी पूर्ण योजनाओं की स्थलीय जांच की गयी है, उनमें पश्चिमी नौतन, पूर्वी नौतन, खड्डा, सनसरैया, धुमनगर, बैकुण्ठवा, बरदाहा, पकड़िया, जमुनिया, गहिरी, झखड़ा, उतरी तेलुआ, दक्षिणी तेलुआ, डबरिया, मंगलपुर गुदरिया, शिवराजपुर, भगवानपुर, मंगलपुर काला, श्यामपुर कोतराहां पंचायतों के नाम शामिल हैं। जांच दल द्वारा मुख्यमंत्री ग्रामीण पेयजल निश्चय योजना के तहत योजना की गुणवत्ता, योजना का प्राक्कलन, योजना से संबंधित मापीपुस्त, अभिश्रव की स्थिति, योजना का साईन बोर्ड, अभिलेख, बोरिंग की गहराई, स्टेजिंग की उंचाई एवं गुणवता, एमडीईपी पाईप की गहराई एवं गुणवता, एचडीईपी पाईप की गहराई एवं गुणवता, नल की गुणवता, नलपोस्ट, फेरल, गेटवाल, बिजली कनेक्शन आदि की सूक्ष्मता से जांच की गयी। जिलास्तरीय जांच में जिन वरीय पदाधिकारियों को लगाया गया उनमें संजय कुमार, रवि प्रकाश, अनिल कुमार, सुमयंक सिंह, मती कुमारी पूर्णिमा, बालेश्वर प्रसाद, उपेन्द्र सिंह, अजय कुमार, सु सुभाषिनी प्रसाद, राजीव कुमार, राजेश कुमार सिंह, अनिल राय, राजेश कुमार, मो0 सरफराज नवाज, मो. इमरान, सुजीत कुमार वर्णवाल, मनीष कुमार, मदन कुमार, जयकिशोर साह, संतोष मंडल, सुनील कुमार ठाकुर, राजेश्वर प्रसाद आदि के नाम शामिल है। जिलाधिकारी द्वारा जांच दल को निदेश दिया गया कि जांच के दौरान योजना के फंक्शनलिटी टेस्ट की जांच करनी है।
निर्धारित स्थल पर योजना भौतिक रूप से संचालित है अथवा नहीं, योजना का लाभ संबद्ध लाभुकों को वास्तविक रूप से प्राप्त हो रहा है अथवा नहीं, योजना में गुणवतापूर्ण सामग्री का उपयोग किया गया है अथवा नहीं। यह भी निदेश दिया गया है कि आवश्यकतानुसार योजनाओं में प्रयुक्त सामग्रियों की गुणवता जांच हेतु सैंपल को संबद्ध लैब में भेजने की कार्रवाई सुनिश्चित की जाय। जिलाधिकारी ने कहा कि मुख्यमंत्री ग्रामीण पेयजल निश्चय योजना, बिहार सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है। विगत दिनों में लगातार सतत प्रयास कर, प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियो, जन प्रतिनिधियों की बैठक आयोजित कर चरणबद्ध तरीके से इसका क्रियान्वयन कराया गया है। अब बारी हैं सम्पन्न योजनाओं के फुंक्शनलिटी टेस्ट की। इसी कड़ी के आज नौतन प्रखंड से शुरुआत की गई है। आगे इसी तर्ज पर एक-एक प्रखंड के एक-एक योजना की भौतिक जांच, दल गठित कर कराई जाएगी। जांच में पाई गई त्रुटियों के निराकरण का अवसर भी दिया जाएगा। उसके बावजूद भी सुधार नहीं होने पर विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी। गंभीर अनियमितता, वित्तीय दुर्विनियोग, निष्फल व्यय की दशा में सभी के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। जिलाधिकारी द्वारा उप विकास आयुक्त, रवीन्द्र नाथ प्रसाद सिंह को उक्त प्रक्रिया का सत्त अनुश्रवण सुनिश्चित करने हेतु निदेशित किया गया है।

Post Comment

Comments

No comments yet.

राशिफल

Live Cricket

Epaper

मौसम