छापेमारी में पांच वन अपराधी गिरफ्तार

छापेमारी में पांच वन अपराधी गिरफ्तार

Reported By BORDER NEWS MIRROR
Updated By BORDER NEWS MIRROR
On
बेतिया। पश्चिम चंपारण जिला के बगहा  वीटीआर वन प्रमंडल दो के चिउटाहां वनक्षेत्र के वनकर्मियों की टीम की छापेमारी में पांच वन अपराधियों को पकड़ वाइल्डलाइफ एक्ट के तहत प्एफआईआर दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।  पकड़े गए वन अपराधी जयनाथ गुरू, नारायण गुरू,पासपति महतो,पारस नाथ महतों ग्राम जिमरी निवासी व शारदा महतो […]
बेतिया। पश्चिम चंपारण जिला के बगहा  वीटीआर वन प्रमंडल दो के चिउटाहां वनक्षेत्र के वनकर्मियों की टीम की छापेमारी में पांच वन अपराधियों को पकड़ वाइल्डलाइफ एक्ट के तहत प्एफआईआर दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। 
पकड़े गए वन अपराधी जयनाथ गुरू, नारायण गुरू,पासपति महतो,पारस नाथ महतों ग्राम जिमरी निवासी व शारदा महतो ग्राम मैनहा के निवासी है। चिउटाहां वनक्षेत्र अधिकारी सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने बताया कि सूचना मिली थी कि चिउटाहां वनक्षेत्र के कम्पाट संख्या 30 के बार्डर पर कुछ वन अपराधी लकड़ी काट कर चिरान कर रहे हैं। इस सूचना को गंभीरता से लेते हुए चिउटाहां वनक्षेत्र के वनपाल विजय प्रसाद व वनरक्षी रामविलास पासवान के नेतृत्व में वनकर्मियों कि टीम को भेजकर छापेमारी कराई गई।
इस छापेमारी में पांच वन अपराधी समेत 12 पीस पटरा, 1 पीस गुल्ली, 2 पीस हाथ आरा व एक कुल्हाड़ी को जब्त किया गया है। वनक्षेत्र अधिकारी कुमार ने आज बताया कि पांचों वन अपराधियों को पकड़ कर वाइल्डलाइफ एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

Post Comment

Comments

राशिफल

Live Cricket

Epaper

मौसम