बेतिया मे बीडीओ द्वारा ग्रामीण के साथ दुर्व्यवहार पर भड़के लोग
Reported By BORDER NEWS MIRROR
Updated By BORDER NEWS MIRROR
On
बेतिया। पश्चिम चंपारण जिला के गौनाहा प्रखंड मुख्यालय स्थित आरटीपीएस कार्यालय में नया राशन कार्ड के लिए आवेदन नहीं जमा होने तथा एक लाभार्थी के साथ कथित दुर्व्यवहार करने के विरोध में बेलवा, सिठ्ठी व दोमाठ पंचायत के लाभार्थियों ने गुरुवार को जमकर हंगामा किया। हंगामा करने के साथ ही ग्रामीण वरीय अधिकारी को बुलाने तथा […]
बेतिया। पश्चिम चंपारण जिला के गौनाहा प्रखंड मुख्यालय स्थित आरटीपीएस कार्यालय में नया राशन कार्ड के लिए आवेदन नहीं जमा होने तथा एक लाभार्थी के साथ कथित दुर्व्यवहार करने के विरोध में बेलवा, सिठ्ठी व दोमाठ पंचायत के लाभार्थियों ने गुरुवार को जमकर हंगामा किया।
हंगामा करने के साथ ही ग्रामीण वरीय अधिकारी को बुलाने तथा समस्या के स्थायी समाधान की मांग पर अड़े हुए थे। हालांकि करीब तीन घंटे बाद थानाध्यक्ष राजीव नंदन सिन्हा ने पहल कर ग्रामीणों को शांत कराया। थानाध्यक्ष ने सभी ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि नियमानुसार सभी के राशन कार्ड बनाए जाएंगे।
ग्रामीणों का कहना था कि वे राशन कार्ड बनवाने के लिए शांतिपूर्वक लाइन में खड़े थे, लेकिन बीडीओ अजय प्रकाश राय द्वारा पिपरा गांव के सन्दीप कुमार का कॉलर पकड़कर आरटीपीएस काउंटर पर लगी लाइन से निकाल दिया गया। इससे ग्रामीणों का आक्रोश और भड़क गया। दरअसल में राशन कार्ड बनने की सूचना पर ग्रामीण सुबह से ही आरटीपीएस काउण्टर पर लाइन में लग गये थे। इसी लाइन में सन्दीप कुमार भी खड़ा था।बीडीओ द्वारा यह कहकर संदीप को लाइन से बाहर निकाल दिया गया कि राशन कार्ड का आवेदन औरत द्वारा जमा करना है, पुरुष द्वारा नही। लाइन से निकालने के तरीके को लेकर ग्रामीण आक्रोशित हो गये और तीनों पंचायत के करीब पांच हजार औरत व पुरुषों ने प्रखंड कार्यालय पर जमकर हंगामा किया।
बेलवा पंचायत के मुखिया शाहिद परवेज उर्फ मुन्ना भाई व पंसस बलिष्टर यादव ने बताया कि पूर्व में प्रखंड कार्यालय से नया राशन कार्ड बनवाने समेत राशन कार्ड में नाम जुड़वाने आदि का आवेदन पंचायत आरटीपीएस काउंटर पर जमा करने का निर्देश दिया गया था।
बुधवार की शाम में तीनों पंचायतों का आवेदन प्रखंड स्तरीय आरटीपीएस काउंटर पर जमा करने का निर्देश दिया गया। इसी निर्देश के आलोक में ग्रामीण सुबह में ही आरटीपीएस काउंटर पर लाइन में लग गये। किन्तु समय पर काउंटर नहीं खोला गया। उल्टे एक लाभार्थी के साथ गाली गलौज करते हुए उसके साथ दुर्व्यवहार किया गया। इसमें मो. आलम, शेख अबुल हसन, महावीर शर्मा, चन्द्रभूषण शर्मा, अरुण कुमार महतो, अर्जुन यादव , जितेंद्र राम, वीरेंद्र चौधरी, संजो चौधरी समेत तमाम लोग शामिल रहे। ग्रामीणों का कहना था कि तीनों पंचायतों का आवेदन जमा करने के लिए तीन नोडल पदाधिकारी यथा आपूर्ति पदाधिकारी आशिक इकबाल, बीएओ वीरेंद्र प्रताप तथा जीपीएस अरविंद कुमार की तैनाती की गयी थी। किन्तु तीनों नोडल पदाधिकारी गायब थे। उधर, बीडीओ ने कॉलर पकड़कर गाली देने की बात से इंकार किया है। संयोग रहा कि हंगामा शुरू होते ही गौनाहा थानाध्यक्ष पुलिस बलों के साथ वहां पहुंच गये। फलत: कोई तोड़ फोड़ व अप्रिय घटना नहीं हुई। राशन कार्ड आवेदन नही जमा होने पर लोगों ने किया हंगामा गौनाहा थानाध्यक्ष की पहल पर ग्रामीण हुए शांत तीन पंचायतों के करीब पांच हजार औरत व पुरुषों का हुआ था जमावड़ा।
Related Posts
Post Comment
राशिफल
Live Cricket
Recent News
13 Dec 2025 09:59:17
राजनन्दन कुमार l बीएनमकल्याणपुर l पूर्वी चंपारण जिले के कल्याणपुर थाना हाजत में शुक्रवार की देर रात एक कैदी की...
Epaper
YouTube Channel
<% items = items.slice(0, 5); %>
<% let n=0; items.forEach((r)=>{ if(n == 0) { n++; return; } %> <% n++; %> <% }); %>
<%- className == "" ? "" : '
' %> <% items.forEach(function(r) { %> <% }); %> <%- className == "" ? "" : "
" %> मौसम



Comments