
केन्द्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद की माता विमला प्रसाद का निधन
पटना। केंद्रीय कानून मंत्री और पटना साहिब लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के सांसद रविशंकर प्रसाद की मां विमला प्रसाद का गुरुवार की देर रात निधन हो गया। उन्होंने पटना के पारस अस्पताल में आखिरी सांस ली। उनकी काफी उम्र हो गई थी और वे लगभग दो महीने से बीमार चल रहीं थीं। कुछ दिनों पहले उनका इलाज दिल्ली में चल रहा था। उनका अंतिम संस्कार पटना के दीघा घाट पर शनिवार को होगा। उनके निधन पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहित अनेक नेताओं ने अपनी संवेदना जताई है।
बिहार में भाजपा के स्थापना काल से ही विमला जी के परिवार का पार्टी से जुड़ाव रहा है। उनके पति ठाकुर प्रसाद जनसंघ के संस्थापक सदस्यों में एक थे और बाद में भाजपा के अस्तित्व में आने के बाद इनके परिवार ने भाजपा को मजबूती दी। विमला प्रसाद ने भी भाजपा की मजबूती के लिए काम किया। वे जेपी आंदोलन में भी सक्रिय रह चुकी थीं। श्यामा प्रसाद मुखर्जी, दीनदयाल उपाध्याय, अटल बिहारी वाजपेयी के साथ ही नानाजी देशमुख और लालकृष्ण आडवाणी जैसे नेताओं से मिलने और उनके स्वागत का मौका उन्हें अक्सर मिलता रहा। ये सभी नेता उन्हें व्यक्तिगत तौर पर जानते थे।
उनके निधन पर गृहमंत्री अमित शाह, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, पूर्व सांसद आरके सिन्हा आदि ने रविशंकर प्रसाद से संपर्क कर संवेदना जताई है। बिहार के राज्यपाल फागू चौहान और विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा ने भी केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद की माता के निधन पर गहरा शोक जताया है। राज्यपाल ने कहा कि विमला प्रसाद धर्मपरायण, भारतीय संस्कृति के प्रति पूर्ण आस्थावान तथा नारियों एवं समाज के कमजोर वर्गों के उत्थान के प्रति अत्यंत सजग महिला थीं।
90 वर्षीय विमला प्रसाद पूर्वमंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता रहे ठाकुर प्रसाद की पत्नी थीं। विमला का पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी से भी काफी लगाव था। भारतरत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी और ठाकुर प्रसाद करीबी मित्र भी थे।
Related Posts
Post Comment
राशिफल
Live Cricket
Recent News

Epaper
YouTube Channel
मौसम

Comments