पश्चिम चंपारण मे दहेज के लिए नवविवाहिता की हत्या
Reported By BORDER NEWS MIRROR
Updated By BORDER NEWS MIRROR
On
बेतिया। नवलपुर थाना क्षेत्र के खैरटिया गांव में ससुराल वालों ने गुरुवार की रात नवविवाहिता गुलशन खातून (21) को मारने पीटने के बाद जहर देकर हत्या कर दी। एसडीपीओ मुकुल परिमल पाण्डेय ने बताया कि नवलपुर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के हवाले कर दिया है। हत्या के आरोपी घर छोड़ कर […]
बेतिया। नवलपुर थाना क्षेत्र के खैरटिया गांव में ससुराल वालों ने गुरुवार की रात नवविवाहिता गुलशन खातून (21) को मारने पीटने के बाद जहर देकर हत्या कर दी।
एसडीपीओ मुकुल परिमल पाण्डेय ने बताया कि नवलपुर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के हवाले कर दिया है। हत्या के आरोपी घर छोड़ कर फरार है। परिजनों की शिकायत पर एफाईआर दर्ज कर छानबीन की जा रही है। शनिचरी ओपी क्षेत्र के बकुचिया निवासी शेख अनवारूल ने बताया कि उनकी पुत्री गुलशन की शादी वर्ष 2018 में खैरटिया निवासी शेख मेराज से हुई थी। शादी के समय उपहार स्वरूप 1.70 लाख नकद, अपाची बाइक, सोने का चेन, भैंस आदि दिया गया था। इसके बाद ससुराल वाले घर बनाने के नाम पर दहेज में 5 लाख रुपये नकदी की मांग कर रहे थे।
असमर्थता जताने पर लड़की की पिटाई की जाती थी। गुरुवार को भी ससुराल वाले उसकी पिटाई कर रहे थे। उनकी बेटी ने ग्रामीण से फोन करवा इसकी सूचना सुबह में दी। वे लोग खैरटिया गए। आसपास के लोगों ने बीच-बचाव कर मायके के लोगों को वापस भेज दिया। शुक्रवार को पंचायती की तिथि निर्धारित की गई थी। इसी बीच आधी रात को मुखिया ने सूचना दी कि उनकी पुत्री की हत्या कर दी गई है। सूचना पर जब वे लड़की के ससुराल गए तो देखा कि उनकी पुत्री का शव चौकी पर पड़ा है। गले के आस पास जख्म के निशान थे। जहर देकर हत्या कर दी गई थी।
ससुराल वाले घर छोड़ फरार हो गए थे। घर में एक भी सामान नहीं था। पिता ने बेटी के ससुर शेख अमजद, पति शेख मेराज, मैसूर शेख इमरोज, देवर शेख शहजाद, दीया दिन चांद तारा, सास आदि पर दहेज के लिए जहर देकर हत्या करने का आरोप लगाया है।
Related Posts
Post Comment
राशिफल
Live Cricket
Recent News
16 Dec 2025 14:04:51
मोतिहारी, पूर्वी चंपारण। जिले के हरसिद्धि प्रखंड मुख्यालय और बाजार क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने को लेकर प्रशासन की कार्रवाई एक...
Epaper
YouTube Channel
<% items = items.slice(0, 5); %>
<% let n=0; items.forEach((r)=>{ if(n == 0) { n++; return; } %> <% n++; %> <% }); %>
<%- className == "" ? "" : '
' %> <% items.forEach(function(r) { %> <% }); %> <%- className == "" ? "" : "
" %> मौसम



Comments