प्रधानमंत्री मोदी ने दी जम्मू-कश्मीर को स्वाथ्य बीमा योजना की सौगात

प्रधानमंत्री मोदी ने दी जम्मू-कश्मीर को स्वाथ्य बीमा योजना की सौगात

Reported By BORDER NEWS MIRROR
Updated By BORDER NEWS MIRROR
On
जम्मू। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को जम्मू-कश्मीर के लिए स्वाथ्य बीमा योजना का शुभारंभ किया, जिसके तहत प्रदेश की सारी जनता को लाभ मिलेगा। आम जनता से लेकर सरकारी कर्मचारी तक इस योजना का लाभ उठा सकेंगे। आष्युमान योजना के बाद प्रदेश में यह दूसरी ऐसी योजना है, जिसके तहत प्रदेश का हर नागरिक […]
जम्मू। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को जम्मू-कश्मीर के लिए स्वाथ्य बीमा योजना का शुभारंभ किया, जिसके तहत प्रदेश की सारी जनता को लाभ मिलेगा। आम जनता से लेकर सरकारी कर्मचारी तक इस योजना का लाभ उठा सकेंगे। आष्युमान योजना के बाद प्रदेश में यह दूसरी ऐसी योजना है, जिसके तहत प्रदेश का हर नागरिक स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभार्थी होगा और इसके तहत हर नागरिक पांच लाख रुपये तक के खर्च पर मु्फ्त अपना इलाज करवा सकेगा। 
नई दिल्ली से वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए प्रधानमंत्री ने शनिवार को इस योजना का उद्घाटन किया। इस योजना से जम्मू-कश्मीर में उन एक करोड़ लोगों को लाभ मिलेगा, जो आयुष्मान योजना के अधीन नहीं आते हैं। हालांकि यह योजना आयुष्मान भारत की तर्ज पर ही होगी। इसमें कोई भी बदलाव नहीं किया गया है।
इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रदेश को लोगों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि बाबा अमरनाथ और श्री माता वैष्णो देवी की कृपा आप सभी पर बनी रहे। देश में नकारात्मक सोच के लिए कोई जगह नहीं है और देश का कोई भी राज्य विकास से वंचित नहीं रहेगा।
उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में युवाओं को नौकरियों के अवसर देने के लिए कर प्रकार के कदम उठाए जा रहे हैं। एक तरफ सरकारी नौकरियां निकाली जा रही हैं तो दूसरी ओर स्वरोजगार योजनाओं का लाभ भी दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हर प्रकार के किसानों की समस्याओं को हल करने को प्राथमिकता दी जा रही है और अब उनके खाते में सीधे पैसे भी डाले गए हैं। 
प्रधानमंत्री ने कहा कि जम्मू-कश्मीर की हवा, वातावरण शुद्ध है और प्रदूषण बहुत कम है। इसके बावजूद अगर किसी को बीमारी होगी तो उसका इलाज इस योजना से संभव हो जायेगा। इस योजना के तहत जम्मू-कश्मीर के सभी नागरिकों को लाभ मिलेगा। इस योजना के तहत 5 लाख का बीमा किया गया है। पहले आयुष्मान योजना का लाभ केवल छह लाख लोगों को मिल रहा था लेकिन अब इस योजना के तहत सभी नागरिकों को लाभ मिलेगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हम जम्मू-कश्मीर में सरकार इसलिए छोड़ कर बाहर आए थे, ताकि हम जमीनी स्तर पर लोगों को मजबूत बना सकें। हमारा उद्देश्य पंचायतों के चुनाव करवाकर लोगों को जमीनी स्तर तक विकास पहुंचाना है। चुनाव में सभी उम्मीदवार अपने प्रयासों और अपने नाम के बल पर जीते हैं। जम्मू-कश्मीर में त्रिस्तरीय पंचायत योजना के लागू हो जाने से लोगों को जमीनी स्तर पर विकास मिलेगा। उन्होंने कहा कि जिला विकास परिषद के चुनाव जम्मू-कश्मीर के लोगों के लिए ऐतिहासिक हैं। इसके लिए उपराज्यपाल मनोज सिन्हा बधाई के पात्र हैं।
प्रधानमंत्री जम्मू से कैंसर मरीज रमेश लाल से  भी रूबरू हुए। रमेश ने बताया कि कैंसर का इलाज बहुत महंगा है, अगर कार्ड नहीं होता तो इलाज नहीं करवा पाता। मुझे इलाज के लिए किसी को एक रुपया भी नहीं देना पड़ा। प्रधानमंत्री ने उनके जल्द स्वस्थ्य होने की कामना की। 
प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष रविन्द्र रैना ने इस योजना को जम्मू-कश्मीर की जनता के लिए लागू करने पर प्रधानमंत्री मोदी का धन्यवाद किया और कहा कि इस योजना के लागू होने से प्रदेश के हर व्यक्ति को लाभ होगा और किसी को भी बीमारी की हालत में दरबदर भटकने की जरूरत नहीं होगी। यह योजना जम्मू-कश्मीर की जनता के लिए प्रधानमंत्री का ऐसा तोहफा है जो सभी को राहत देगा। प्रधानमंत्री द्वारा कई योजनाओं के साथ इस योजना को लागू करना ऐतिहासिक है।

Related Posts

Post Comment

Comments

No comments yet.

राशिफल

Live Cricket

Epaper

मौसम