गया के सैन्य अधिकारी की मौत एक्सिडेंट या कुछ और

गया के सैन्य अधिकारी की मौत एक्सिडेंट या कुछ और

Reported By BORDER NEWS MIRROR
Updated By BORDER NEWS MIRROR
On
गया। गया स्थित सेना के आफिसर ट्रेनिंग अकाडेमी (ओटीए) के मेजर जगतार सिंह की मौत की गुत्थी रहस्यमय बनी हुई है। मेजर जगतार सिंह गुरुवार की रात ओटीए से कार से निकले थे। उनकी लाश ओटीए से निकलने के 18 घंटे बाद सासाराम रेलवे स्टेशन के ट्रैक पर शुक्रवार की शाम मिली। वहीं,मेजर जगतार सिंह […]

गया। गया स्थित सेना के आफिसर ट्रेनिंग अकाडेमी (ओटीए) के मेजर जगतार सिंह की मौत की गुत्थी रहस्यमय बनी हुई है। मेजर जगतार सिंह गुरुवार की रात ओटीए से कार से निकले थे। उनकी लाश ओटीए से निकलने के 18 घंटे बाद सासाराम रेलवे स्टेशन के ट्रैक पर शुक्रवार की शाम मिली। वहीं,मेजर जगतार सिंह का वाहन गया शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र में स्थित एक गैराज से शनिवार को गया पुलिस ने बरामद की है। मेजर जगतार सिंह हरियाणा के अंबाला कैंट के रहने वाले थे। 

मेजर जगतार सिंह गुरुवार की रात करीब साढ़े दस बजे निकले थे।मेजर जगतार सिंह के साथ वाहन पर और कौन थे, या नहीं? इस बात की जानकारी पुलिस को नहीं है।मेजर जगतार सिंह ओटीए से निकले और फिर वो 18 घंटे तक कहां थे और उनके साथ कौन था? इस बात की सूचना पुलिस को नहीं है।
 गया के एसएसपी राजीव मिश्रा ने पूछे जाने पर बताया कि ओटीए के कमांडेंट ने शुक्रवार को मेजर जगतार सिंह को लेकर यह बताया कि वो गुरुवार की रात करीब साढ़े दस बजे घर से खाना खाकर निकले हैं।मेजर जगतार सिंह लापता हैं। एसएसपी राजीव मिश्रा ने कहा कि शुक्रवार को मेजर जगतार सिंह का शव सासाराम रेलवे स्टेशन पर मिलने की सूचना मिली। उन्होंने कहा कि मेजर जगतार सिंह की मौत को लेकर परिवार की ओर से कोई फर्द बयान या कोई शिकायत नहीं की गई है। 
पटना के रेल एसपी जे जया रेड्डी ने बताया कि सासाराम जीआरपी में यूडी केस दर्ज की गई है। रेल एसपी  रेड्डी से पूछा गया कि क्या शव पर किसी जख्म या गहरे चोट के निशान थे? उन्होंने कहा कि एसएचओ ने बताया कि मेजर जगतार सिंह को एक चश्मदीद गवाह ने मालगाड़ी से टकराकर गिरते हुए देखा था।उसी आधार पर यूडी केस दर्ज की गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा।
रेल एसपी  रेड्डी ने घटनास्थल पर एफ एसएल की टीम को बुलाने और मृतक के मोबाइल के सीडीआर की जांच के सवाल पर बताया कि एफएसएल की टीम को जांच के लिए नहीं बुलाया गया है। रेल एसपी  ने कहा कि उन्होंने एस एच ओ को सैन्य अधिकारी की मौत की गहराई से जांच करने का आदेश दिया है। सूबेे के अपर महानिदेशक विधि-व्यवस्था अमित कुमार ने पूछे जाने पर बताया कि इस संबध में पीड़ित परिवार का क्या कहना है?यह जानने का प्रयास किया जा रहा है। वो इस मामले में स्वयं संबंधित अधिकारियों से बात करेंगे। सैन्य अधिकारी की मौत के पीछे का कारण क्या है?जल्द ही सच्चाई सामने आ जाएगी।

Post Comment

Comments

No comments yet.

राशिफल

Live Cricket

Epaper

मौसम