
धान अधिप्राप्ति विशेष अभियान को लेकर हुई आनलाइन बैठक
दरभंगा। मुख्य सचिव, बिहार सरकार के निर्देश के आलोक में 28 दिसंबर से 31 दिसंबर 2020 तक धान अधिप्राप्ति के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान की सफलता सुनिश्चित करने हेतु जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एस.एम की अध्यक्षता में उनके कार्यालय प्रकोष्ठ में मंगलवार को दरभंगा जिला के सभी प्रखंड के प्रखंड कृषि पदाधिकारी, प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी एवं अधिकृत पैक्स अध्यक्ष के साथ ऑनलाइन बैठक की गई। बैठक में उप विकास आयुक्त तनय सुल्तानिया, उप निदेशक जन संपर्क नागेंद्र कुमार गुप्ता, जिला सहकारिता पदाधिकारी, जिला प्रबंधक राज्य खाद्य निगम एवं जिला कृषि पदाधिकारी भी मौजूद थे। बैठक को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि राज्य स्तर पर ऐसी सूचना मिल रही है कि सभी किसानों को धान अधिप्राप्ति का लाभ नहीं मिल रहा है। इसलिए सरकार द्वारा प्रत्येक गांव के किसानों का सर्वेक्षण कर, उनसे संपर्क कर एवं उनके नाम पता, मोबाइल नंबर एवं उनके पास उपलब्ध धान की मात्रा जिसे वे बेचना चाहते हैं, की सूची बनाने के लिए किसान सलाहकार एवं कृषि समन्वयक को लगाया जा रहा है। इसलिए सभी किसान सलाहकार अपने-अपने क्षेत्र में अवस्थित सभी ग्राम का भ्रमण करके किसानों से संपर्क करेंगे। यदि किसी किसान के पास धान है और वह पैक्स को देना चाहते हैं, तो उनका नाम, पता, संपर्क संख्या, धान की मात्रा (जिसे वे देना चाहते हैं) तथा 1 जनवरी से 10 जनवरी 2021 के बीच में किस दिन वे अपना धान पैक्स को देना चाहते हैं, की जानकारी प्राप्त कर उनकी सूची बनायी जाए। प्रत्येक दिन संध्या में प्रखंड स्तर पर प्रखंड कृषि पदाधिकारी इसकी समीक्षा करेंगे और किसान सलाहकार /कृषि समन्वयक से प्राप्त सूची को ई- पैक्स पोर्टल पर अपलोड कराएंगे। प्राप्त सूची को प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी को उसी समय उपलब्ध करा देंगे। उन्होंने कहा कि सामान्य धान अधिप्राप्ति चलती रहेगी, परंतु 29 दिसंबर से 31 दिसंबर 2020 तक जिन किसानों के द्वारा धान की मात्रा एवं धान देने की तिथि निर्धारित की जाएगी। उस तिथि को संबंधित पैक्स को उतनी मात्रा में उस किसान से धान अधिप्राप्ति करनी होगी। बैठक में जिन पैक्सों ने अपनी समस्याओं से अवगत कराया उनमें बहेरी के हावीडीह, बघौनी, शिवधारा नरमा नवानगर, गनोड़ तरवारा, अलीनगर के अलीनगर पैक्स, घनश्यामपुर के हवीडीह उतरी व घनश्यामपुर पैक्स, तारडीह के मेहसौल और नदियामी पैक्स, जाले पैक्स, गौड़ाबौराम के गौराबौराम और कशरोड़ पैक्स, हायाघाट के पतोर और महवलीया पैक्स, बेनीपुर के पोहदी पश्चिमी पैक्स तथा व्यापार मंडल बहादुरपुर शामिल हैं।
Related Posts
Post Comment
राशिफल
Live Cricket
Recent News

Epaper
YouTube Channel
मौसम

Comments