अविश्वास प्रस्ताव की उड़ाई गई धज्जियां अर्धनग्न अवस्था में पार्षदों ने किया नियमों को तार-तार

अविश्वास प्रस्ताव की उड़ाई गई धज्जियां अर्धनग्न अवस्था में पार्षदों ने किया नियमों को तार-तार

Reported By BORDER NEWS MIRROR
Updated By BORDER NEWS MIRROR
On
 नप सभापति पर लगाए गए अविश्वास प्रस्ताव की उड़ाई गई धज्जियां बेतिया। नगर परिषद  सभापति के ऊपर लगाए गए अविश्वास प्रस्ताव जहां एक मत से नगर सभापति सीट खिसक गयी। वही सभापति के ऊपर लगाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर जमकर नियमों की धज्जियां उड़ाई गई। अविश्वास प्रस्ताव लाए पार्षद खुलेआम शॉर्ट, पायजामा, खोल अर्धनग्न अवस्था में […]

 नप सभापति पर लगाए गए अविश्वास प्रस्ताव की उड़ाई गई धज्जियां

बेतिया। नगर परिषद  सभापति के ऊपर लगाए गए अविश्वास प्रस्ताव जहां एक मत से नगर सभापति सीट खिसक गयी। वही सभापति के ऊपर लगाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर जमकर नियमों की धज्जियां उड़ाई गई। अविश्वास प्रस्ताव लाए पार्षद खुलेआम शॉर्ट, पायजामा, खोल अर्धनग्न अवस्था में चुनाव में नोकझोंक करते रहे जो नियमों को तार तार कर शर्मसार करने वाली है। जनप्रतिनिधियों द्वारा इस प्रकार का विरोध प्रदर्शन   अशोभनीय है। वही मौजूद पुलिस प्रशासन चुपचाप शांति पूर्वक  मूकदर्शक बनी रही। इतना ही नहीं इस संबंध में सभापति सहित सभापति पति रोहित कुमार समेत कई पार्षदों ने अविश्वास प्रस्ताव के मतदान में धांधली करने का आरोप भी लगाया है, तथा इसकी एक लिखित आवेदन जिला पदाधिकारी  एवं निर्वाचन पदाधिकारी को  देकर सूचनार्थ किया है, सूत्रों की माने तो अगर इसकी गहन रूप से जांच पड़ताल की जाए तो अविश्वास प्रस्ताव में पार्षदों का मतदान सभापति के पक्ष में होने की खबर है।परन्तु वही इस संबंध में बेतिया नगर की आम जनता खास कर  महिलाओं का कहना है। कि बेतिया शहर का जो भी विकास  हुआ है। उसके लिए सभापति गरिमा देवी सिकारिया की ही देन है। लेकिन राजनीतिक के कारण कुछ स्वार्थी तत्वों द्वारा विकास की गति को अनदेखा किया जा रहा है। सुत्रों के अनुसार  सरकारी राशि का बंदरबाट करने के लिए ही अविश्वास प्रस्ताव लाया गया।  सबसे अहम और आश्चर्यजनक बात  यह है कि  चुनाव में पार्षदों की जगह पार्षद पुत्र तथा पार्षद पति नगर परिषद में  अपनी अश्लीलता  की हदें पार कीऔर अपनी सक्रिय भूमिका निभाई जबकि किसी भी चुनाव में जीते हुए जनप्रतिनिधि को ही भाग लेना होता है। 

Post Comment

Comments

No comments yet.

राशिफल

Live Cricket

Epaper

मौसम