पढाई-कमाई-दवाई के लिए आंदोलन होगा तेज : आइसा

पढाई-कमाई-दवाई के लिए आंदोलन होगा तेज : आइसा

Reported By BORDER NEWS MIRROR
Updated By BORDER NEWS MIRROR
On
दरभंगा। आइसा बिहार राज्य परिषद की दो दिवसीय बैठक बुधवार से ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय परिसर में शुरू हुआ। बैठक से पहले शिक्षा स्वास्थ्य रोजगार व किसान आंदोलन जैसे मुद्दे पर कन्वेंशन का आयोजन किया गया। इससे पहले बाबा नागार्जुन की प्रतिमा, भीम राव अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ कन्वेंशन की शुरुआत की […]

दरभंगा। आइसा बिहार राज्य परिषद की दो दिवसीय बैठक बुधवार से ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय परिसर में शुरू हुआ। बैठक से पहले शिक्षा स्वास्थ्य रोजगार व किसान आंदोलन जैसे मुद्दे पर कन्वेंशन का आयोजन किया गया। इससे पहले बाबा नागार्जुन की प्रतिमा, भीम राव अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ कन्वेंशन की शुरुआत की गई।

छात्र-युवा कन्वेंशन को संबोधित करते हुए आइसा के राष्ट्रीय महासचिव सह भाकपा माले के पालीगंज विधायक संदीप सौरभ ने कहा कि वर्तमान समय में आइसा ने पढ़ाई-कमाई-दवाई की मुहिम को राष्ट्रीय अभियान बनाया है। मोदी सरकार शैक्षणिक संस्थानों को बर्बाद करने पर तूली है। ज्ञान, विज्ञान व तार्किकता पर विश्वास न कर मिथ्या को बढ़ावा दे रही है। सरकार ने देश के शैक्षणिक संस्थानों में नई शिक्षा नीति 2020 को लागू कर दिया है।

उन्होंने कहा कि नई शिक्षा नीति का केवल एक ही प्रयोजन है और वह है निजी संस्थानों को बढ़ावा देना। उन्होंने कहा कि एनईपी संविधान के संघीय ढांचे पर हमला है। सरकार स्कूल और उच्च शिक्षा दोनों स्तर पर स्व-नियमन को बढ़ावा देकर शिक्षा क्षेत्र में अपनी जिम्मेदारी त्याग कर निजी कंपनियों को बढ़ावा दे रही है। एनईपी बड़े स्कूलों के पक्ष में छोटे स्कूलों और कॉलेजों को बंद करना प्रस्तावित करता है, जो सार्वजनिक वित्त पोषित शिक्षा को नष्ट करने के अलावा कुछ भी नहीं है।

Post Comment

Comments

No comments yet.

राशिफल

Live Cricket

Epaper

मौसम