उद्यमियों को दी जाएगी हर संभव सुविधाएः मुख्यमंत्री
बेतिया। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को पश्चिम चंपारण (बेतिया) जिले के चनपटिया बाजार समिति स्थित जिला औद्योगिक नवप्रवर्तन योजना अंतर्गत नवप्रवर्तन स्टार्ट अप जोन का निरीक्षण एवं परिभ्रमण किया। इस नवप्रवर्तन स्टार्ट अप जोन में नोएडा, सूरत, लुधियाना, दिल्ली, अमृतसर, जैतपुर (गुजरात) आदि जगहों से आये हुनरमंद उद्यमियों द्वारा किये जा रहे कार्यों एवं बनाये गए उत्पादों से सुसज्जित स्टॉलो को मुख्यमंत्री ने देखा और पूरी जानकारी ली। चनपटिया बाजार समिति प्रांगण स्थित हेलीपैड पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों, नेताओं एवं बेतिया जिलाधिकारी ने मुख्यमंत्री का अभिनंदन किया।
निरीक्षण के क्रम में मुख्यमंत्री ने उद्यमियों से रॉ मेटेरियल, उत्पादों की मार्केटिंग, उत्पादों की गुणवत्ता एवं उनकी कीमत, नई तकनीक एवं मशीनों के माध्यम से प्रतिदिन बनाये जा रहे तरह- तरह के उत्पादों की संख्या के साथ ही उद्यमियों की जरूरतों एवं उनके दिक्कतों के विषय मे जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने अधिक से अधिक स्थानीय एवं नए लोगों को प्रशिक्षित करने हेतु उद्यमियों से आग्रह किया। बाजार समिति परिभ्रमण के क्रम में मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को बाजार समिति के पुराने स्ट्रक्चर का इस्तेमाल करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि यहां काफी जगह है, जरूरत के मुताबिक इसे उपयोग में लाने की व्यवस्था सुनिश्चित करें।
इसके पश्चात प्रस्तुतिकरण के जरिये नवप्रवर्तन स्टार्टअप जोन से जुड़े उद्यमियों को दी जा रही सुविधाएं एवं उनकी जरूरतों के संबंध में जिलाधिकारी ने मुख्यमंत्री को विस्तृत रूप से अवगत कराया। उपमुख्यमंत्री एवं जिलाधिकारी ने मुख्यमंत्री को प्रतीक चिन्ह भेंटकर उन्हें नववर्ष की बधाई दी।
मुख्यमंत्री ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि- यहां काफी प्रसन्नता हुई। यहां एक सेंटर बनाकर काम किया जा रहा है, कितना बढ़िया तरीके से लोग काम कर रहे हैं। यहां के उत्पाद स्थानीय स्तर से लेकर बाहर तक भेजा जा रहा है। कपड़ा तथा अन्य चीजों को देश तथा देश के बाहर भेजे जा रहे हैं। बहुत लोग विलिंग हैं हमलोग सहयोग करेंगे। पश्चिम चंपारण में ठीक ढंग से काम शुरु हो गई है। आवश्यकताएं जो हैं उसको पूरा करना होगा। उसके निर्माण कार्य के लिए उसको ठीक ढंग से विकसित किया जा रहा है। जो लोग बाहर से आए है उनलोगों को स्थानीय स्तर पर काम मिलेगा। यहां के सामानों की डिमांड अच्छी है। कैसे व्यवहारिक रुप से मदद किया जाएगा इसके लिए काम किया जाएगा। इसी तरह सभी जिलों में काम किया जाएगा, कई जिलों में काम शुरु भी हुआ है, सरकार के द्वारा मदद भी की जा रही है। बाहर से सामान मंगवाने और उसे बाहर भेजने के लिए तेजी से काम किया जाएगा। रोजगार का अवसर ज्यादा से ज्यादा पैदा किया जाएगा। जैसा हमलोग चाह रहे थे वैसा नहीं हुआ मगर अब बिहार के लोग कर रहे हैं। औद्योगिक नीति के तहत हर जगह काम करने का मौका मिलेगा। सात निश्चय-2 के तहत नई टेक्नोलॉजी के तहत लोगों को ट्रेंड किया जाएगा। उससे उद्योग का अवसर बढ़ेगा, रोजगार का अवसर बढ़ेगा। इसी उद्देश्य से हमलोग देखने यहां आए हैं। यहां लोगों से हमने बातचीत की, सभी लोग संतुष्ट हैं, इन्हें सहयोग दिया जाएगा, बढ़ाया जाएगा। जो लोग यहां आए और जो लोग हैं उनको प्रोत्साहित करेंगे ताकि यहां विकास होगा। जिस तरह का काम बाहर में होता था अब यहां हो रहा है, सभी लोगों से बात किया तो विश्वास पैदा हुआ। लगा कि यहां के लोग काम बेहतर कर सकेंगे। यहां पर जो देखा इसी आधार पर आगे किया जाएगा। अन्य जगहों पर भी काम हो रहा है। बेहतर तरीके से काम हो इसके लिए सभी स्तर पर काम किया जा रहा है, प्रोत्साहित किया जाएगा।
Related Posts
Post Comment
राशिफल
Live Cricket
Recent News
Epaper
YouTube Channel
मौसम



Comments