बेतिया। लौरिया के नंदनगढ़ में ससुराल आए पूर्वी चंपारण के रामगढ़वा थाना के बेला गांव निवासी श्रीलाल बैठा (30) की मौत अज्ञात वाहन से कुचल हो गयी। घटना लौरिया नरकटियागंज पथ में सिसवा फार्म के समीप बुधवार की देर शाम की है। शिकारपुर थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार गुप्ता ने आज बताया कि श्रीलाल बैठा को ठोकर […]
बेतिया। लौरिया के नंदनगढ़ में ससुराल आए पूर्वी चंपारण के रामगढ़वा थाना के बेला गांव निवासी श्रीलाल बैठा (30) की मौत अज्ञात वाहन से कुचल हो गयी। घटना लौरिया नरकटियागंज पथ में सिसवा फार्म के समीप बुधवार की देर शाम की है।
शिकारपुर थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार गुप्ता ने आज बताया कि श्रीलाल बैठा को ठोकर मारने वाले वाहन की पहचान नहीं हो पायी है। मृतक के परिजनों की शिकायत पर एफआईआर दर्ज की जाएगी। मेडिकल कॉलेज अस्पताल के उपाधीक्षक श्रीकांत गुप्ता ने बताया कि लौरिया पीएचसी से प्राथमिक उपचार के बाद श्री लाल बैठा को मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया था। जहां उनकी मौत हो गयी।
नगर थाना के दारोगा संजय कुमार ने मृतक के शव का अंतपरीक्षण करा परिजनों को सौंप दिया है। मृतक की सास नंदनगढ़ निवासी हिकायती देवी ने बताया कि श्रीलाल बैठा की शादी दो वर्ष पूर्व उनकी पुत्री अमृता देवी से हुई थी। दामाद लुधियाना में मजदूरी करता था। इधर दो माह पूर्व अमृता ने बेटे को जन्म दिया था। बेटे को देखने के लिए दामाद श्रीलाल बैठा चार दिन पहले लुधियाना से नंदनगढ़ पहुंचे। बुधवार की देर शाम वापस लुधियाना जाने के लिए ट्रेन पकड़ने को वे घर से निकले। देर शाम तक वापस नहीं लौटे। इसी बीच जानकारी मिली कि श्रीलाल बैठा अज्ञात वाहन की ठोकर से सिसवा फार्म के समीप घायल हो गए है। सूचना पर वे अपने परिजनों के साथ पहंुची तो देखा कि शिकारपुर पुलिस वहां मौजूद थी। वे अपने दामाद को जख्मी अवस्था में लेकर लौरिया रेफरल अस्पताल पहुंची। जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने बेतिया रेफर कर दिया।
Related Posts
Post Comment
राशिफल
Live Cricket
Recent News
16 Dec 2025 14:04:51
मोतिहारी, पूर्वी चंपारण। जिले के हरसिद्धि प्रखंड मुख्यालय और बाजार क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने को लेकर प्रशासन की कार्रवाई एक...
Epaper
YouTube Channel
<% items = items.slice(0, 5); %>
<% let n=0; items.forEach((r)=>{ if(n == 0) { n++; return; } %> <% n++; %> <% }); %>
<%- className == "" ? "" : '
' %> <% items.forEach(function(r) { %> <% }); %> <%- className == "" ? "" : "
" %> मौसम



Comments