पहले चरण में हेल्थ वर्कर्स को लगेगा वैक्सीन : मंगल पाण्डेय

पहले चरण में हेल्थ वर्कर्स को लगेगा वैक्सीन : मंगल पाण्डेय

Reported By BORDER NEWS MIRROR
Updated By BORDER NEWS MIRROR
On
पटना। स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने शनिवार को राजधानी पटना स्थित शास्त्रीनगर अस्पताल में कोरोना टीकाकरण के पूर्वाभ्यास का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि राज्य में सबसे पहले कोरोना की वैक्सीन स्वास्थ्य कर्मियों को लगेगी। सरकार ने इसके लिए तैयारी पूरी कर ली है। मंत्री ने बताया कि जिन कर्मियों को टीका लगाना […]

पटना। स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने शनिवार को राजधानी पटना स्थित शास्त्रीनगर अस्पताल में कोरोना टीकाकरण के पूर्वाभ्यास का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि राज्य में सबसे पहले कोरोना की वैक्सीन स्वास्थ्य कर्मियों को लगेगी। सरकार ने इसके लिए तैयारी पूरी कर ली है।

मंत्री ने बताया कि जिन कर्मियों को टीका लगाना हैउनकी लिस्ट भी तैयार कर ली गई है। हेल्थ केयर वर्कर्स के मोबाइल फोन पर मैसेज भेजकर उन्हें टीकाकरण की सूचना दी जाएगी। वैक्सीनेशन का यह डेमो शनिवार को पटना के तीन अस्पतालों में किया गया है। स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय ने शास्त्रीनगर के अलावा फुलवारीशरीफ अस्पताल और दानापुर अनुमंडल अस्पताल का भी दौरा कर टीकाकरण के ड्राईरन का निरीक्षण किया।  

शनिवार को देशव्यापी चल रहे कोरोना टीकाकरण के ड्राई रन के लिए बिहार के तीन जिलों का चयन किया गया है। पटनाजमुई और पश्चिम चंपारण के बेतिया में टीकाकरण का पूर्वाभ्यास शुरू हो चुका है। इसी सिलसिले में स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय शास्त्रीनगर स्थित अस्पताल समेत पटना के तीनों अस्पतालों में चल रहे टीकाकरण का जायजा लेने के लिए पहुंचे थे। पटना के तीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों व अस्पताल में टीकाकरण का पूर्वाभ्यास चल रहा है। इनमें फुलवारीशरीफ अस्पतालदानापुर अनुमंडलीय अस्पताल व शास्त्रीनगर अस्पताल शामिल हैं। पश्चिम चंपारण के बेतिया के पीएचसीचनपटियापीएचसीमझौलिया व बेतिया शहरी अस्पताल तथा जमुई के बहुद्देशीय स्कूलजमुईप्लस टू स्कूलजमुई और ऑक्सफोर्ड स्कूलजमुई में पूर्वाभ्यास किया गया। इसके लिए इन अस्पतालों में कोरोना टीकाकरण को लेकर सभी सुविधाओं से युक्त टीकाकरण केंद्र (इम्यूनाइजेशन बूथ) बनाए गए हैं।

कोरोना वैक्सीन के ड्राई रन के दौरान टीका के भंडारणउसकी ढुलाई के इंतजामटीकाकरण के दौरान भीड़ प्रबंधन (क्राउड मैनेजमेंट)सामाजिक दूरी (सोशल डिस्टेंसिंग) और इसके लिए इस्तेमाल की जा रही टेक्नोलॉजी के इंतजाम परखे जाएंगे। बताया जाता है कि पूर्वाभ्यास के परिणाम के आधार पर टीकाकरण का अभियान चलाया जाना है।

Post Comment

Comments

राशिफल

Live Cricket

Epaper

मौसम