उपमुख्यमंत्री ने चालू वित्तीय वर्ष की अधूरी योजनाओं को जल्द पूरा करने का दिया निर्देश

उपमुख्यमंत्री ने चालू वित्तीय वर्ष की अधूरी योजनाओं को जल्द पूरा करने का दिया निर्देश

Reported By BORDER NEWS MIRROR
Updated By BORDER NEWS MIRROR
On
कटिहार। जिले में चल रही विकास कार्यों को लेकर उप-मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने शनिवार को कटिहार के जनप्रतिनिधियों व आला अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। विकास भवन के सभागार में आयोजित इस बैठक में बरारी, कोढ़ा व कदवा के विधायक, जिला पदाधिकारी कँवल तनुज, पुलिस अधीक्षक विकास कुमार सहित जिला के वरीय अधिकारी मौजूद […]
कटिहार। जिले में चल रही विकास कार्यों को लेकर उप-मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने शनिवार को कटिहार के जनप्रतिनिधियों व आला अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। विकास भवन के सभागार में आयोजित इस बैठक में बरारी, कोढ़ा व कदवा के विधायक, जिला पदाधिकारी कँवल तनुज, पुलिस अधीक्षक विकास कुमार सहित जिला के वरीय अधिकारी मौजूद थे। उपमुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि चालू वित्तीय वर्ष में जिन योजनाओं का कार्य अधूरा रह गया है, उसे जल्द से जल्द पूरा करें। तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि सरकार गठन के बाद कुछ प्राथमिकतायें बिहार के लिए निश्चित की है और अगले महीने बजट सत्र होने की संभावना है। कोरोना काल को लेकर सरकार की कई योजनायें विलंब से शुरू हुई। इन सारी योजनाओं की क्रमवार समीक्षा की जा रही है।
बैठक में अधिकारियों को निर्देश देते हुए तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि उपमुख्यमंत्री के रूप में हमें बिहार की सेवा करने का एक अवसर मिला है। कटिहार हमारा विधानसभा क्षेत्र है। कटिहार को कैसे और बेहतर करने के साथ साथ कुछ ऐसी संभावनाएं है जिस तय वक्त में हम कैसे पूरा कर सकते हैं उसपर ध्यान देने की आवश्यकता है। कटिहार बिहार के नक्से पर अपनी विशेष पहचान बनावें इसके लिए हमसब को मिलकर प्रयत्न करना होगा। बैठक के दौरान उपमुख्यमंत्री ने अधिकारियों का हौसला अफजाई करते हुए कहा कि कोरोना वायरस से लड़ाई में आप सबों के बेहतर प्रदर्शन के कारण आज बिहार सरकार पूरे देश में गौरान्वित हुई है। 

Post Comment

Comments

No comments yet.

राशिफल

Live Cricket

Epaper

मौसम