एनएच-28 पर गाजर लदे पिकअप वैन लूटने वाले सात बदमाश गिरफ्तार
Reported By BORDER NEWS MIRROR
Updated By BORDER NEWS MIRROR
On
बेगूसराय। बेगूसराय में बढ़ रहे आपराधिक वारदात के बीच, घटना के उद्भेदन में भी पुलिस तत्परता से काम कर रही है। बुधवार को पुलिस ने 27 दिसम्बर की रात तेघड़ा थाना क्षेत्र पिढ़ौली कुश्ती ढ़ाला के पास हुए पिकअप वैन लूटकांड का खुलासा कर दिया है। सभी अपराधी समस्तीपुर जिला के रहने वाले हैं तथा […]
बेगूसराय। बेगूसराय में बढ़ रहे आपराधिक वारदात के बीच, घटना के उद्भेदन में भी पुलिस तत्परता से काम कर रही है। बुधवार को पुलिस ने 27 दिसम्बर की रात तेघड़ा थाना क्षेत्र पिढ़ौली कुश्ती ढ़ाला के पास हुए पिकअप वैन लूटकांड का खुलासा कर दिया है। सभी अपराधी समस्तीपुर जिला के रहने वाले हैं तथा अपने सीमावर्ती क्षेत्र में आकर वारदात को अंजाम दिया था। इसका खुलासा बुधवार को प्रेस वार्ता में एसपी अवकाश कुमार ने किया है।
एसपी ने बताया कि समस्तीपुर जिला अंतर्गत दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के चकलोकमान का निवासी प्रिंस कुमार झा उर्फ कारी उर्फ विक्रम, अजनौर ढ़ेलसारा निवासी गोविंद कुमार राय, जितेन्द्र कुमार राय, मिंटू राय, विंदन कुमार राय, खोकसा निवासी नीतीश कुमार एवं गोसपुर निवासी रोशन कुमार ने एनएच-28 के पिढ़ौली कुश्ती ढ़ाला के समीप गाजर लदे पिकअप वैन को लूट लिया था। घटना की सूचना मिलते ही तेघड़ा डीएसपी ओमप्रकाश के नेतृत्व में विशेष टीम बनायी गयी थी। टीम ने तकनीकी सहयोग एवं गुप्त सूचना के आधार पर मामले का उद्भेदन करते हुए लूटे गये पिकअप वैन को बरामद कर लिया। गिरफ्तार अपराधियों ने लूटकांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है। बदमाशों के पास से लूटा गया पिकअप वैन, लूट में प्रयुक्त एक बाइक एवं छह मोबाइल बरामद किये गये।
एसपी ने बताया कि इन दिनों अपराध का नया ट्रेंड चला है जिसमें स्थानीय अपराधी साजिश रचते हैं और बगल के समस्तीपुर जिला से अपराधियों को बुलाकर घटना को अंजाम दिया जाता है। इस पर रोक लगाने के लिए बॉर्डर पर कड़ी चेकिंग की जा रही है, लेकिन कई छोटे-छोटे रास्ते होने से उसके द्वारा अपराधी जिले में प्रवेश कर रहे हैं। इस लूटकांड में मास्टर माइंड बेगूसराय का नहीं था। लेकिन बेगूसराय में हुए कई कांडों में ऐसा उद्भेदन हुआ कि मास्टरमाइंड बेगूसराय का और सहयोगी अपराधी समस्तीपुर के थे।
Related Posts
Post Comment
राशिफल
Live Cricket
Recent News
13 Dec 2025 09:59:17
राजनन्दन कुमार l बीएनमकल्याणपुर l पूर्वी चंपारण जिले के कल्याणपुर थाना हाजत में शुक्रवार की देर रात एक कैदी की...
Epaper
YouTube Channel
<% items = items.slice(0, 5); %>
<% let n=0; items.forEach((r)=>{ if(n == 0) { n++; return; } %> <% n++; %> <% }); %>
<%- className == "" ? "" : '
' %> <% items.forEach(function(r) { %> <% }); %> <%- className == "" ? "" : "
" %> मौसम



Comments