
मॉब लिंचिंग में एक की पीट-पीटकर हत्या, दूसरे की हालत नाजुक
बेगूसराय। बेगूसराय में मॉब लिंचिंग की घटना में चोरी का आरोप लगाकर भीड़ ने एक युवक को पीट-पीटकर मार डाला। एक युवक की हालत गंभीर बनी हुई है। हत्या के बाद इलाके में सनसनी फैल गई तथा लोगोंं में आक्रोश है। घटना नगर थाना क्षेत्र के सर्वोदय नगर के समीप की है। मृतक युवक की पहचान नगर थाना क्षेत्र के प्रमिला चौक निवासी सागर साह के पुत्र सन्नी कुमार के रूप में की गई है। जबकि गंभीर रूप से घायल युवक की पहचान नगर थाना क्षेत्र के डाक बंगला रोड विष्णुपुर निवासी हरि साह के पुत्र करण कुमार केेे रूप में की मोबाइल चोरी के आरोप में सोमवार को भीड़ ने दो युवक को पकड़ कर बेरहमी से पिटाई कर दी, दोनों युवक रहम की भीख मांगता रहे लेकिन लोगों ने एक नहीं सुनी और बेरहमी से पीटते रहे। गंभीर रूप से घायल दोनों युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान शाम में सन्नी कुमार की मौत हो गई। जबकि करण कुमार की हालत गंभीर बनी हुई है। सन्नी के परिजनों ने आरोप लगाया है कि आज सुबह 15-20 लड़का आया और सन्नी को खींचकर ले जाने लगे, विरोध करने पर पिता को भी पीट दिया और सन्नी को जबरदस्ती बाइक से ले जाकर पीट-पीटकर हत्या कर दी।
Related Posts
Post Comment
राशिफल
Live Cricket
Recent News

Epaper
YouTube Channel
मौसम

Comments