17 फरवरी से 30 केंद्र पर 31 हजार परीक्षार्थी देंगे मैट्रिक की परीक्षा

17 फरवरी से 30 केंद्र पर 31 हजार परीक्षार्थी देंगे मैट्रिक की परीक्षा

Reported By BORDER NEWS MIRROR
Updated By BORDER NEWS MIRROR
On
मधेपुरा।  जिले में  17 फरवरी से आयोजित होने वाले मैट्रिक की परीक्षा को कदाचार मुक्त आयोजन को लेकर कला भवन परिसर में उच्च अधिकारियों की बैठक सोमवार को हुई। बैठक में जिलाधिकारी श्याम बिहारी मीणा एवं एसपी योगेंद्र कुमार ने संयुक्त रूप से सभी अधिकारियों को सख्त निर्देश दिया।  उन्होंने निर्देश दिया है कि बिना परिचय […]
मधेपुरा।  जिले में  17 फरवरी से आयोजित होने वाले मैट्रिक की परीक्षा को कदाचार मुक्त आयोजन को लेकर कला भवन परिसर में उच्च अधिकारियों की बैठक सोमवार को हुई। बैठक में जिलाधिकारी श्याम बिहारी मीणा एवं एसपी योगेंद्र कुमार ने संयुक्त रूप से सभी अधिकारियों को सख्त निर्देश दिया। 
उन्होंने निर्देश दिया है कि बिना परिचय पत्र के कोई भी व्यक्ति परीक्षा केंद्र के अंदर प्रवेश नहीं करेंगे। कदाचार मुक्त परीक्षा को लेकर किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी जिम्मेदारियां केन्द्राधीक्षक की होंगी क्योंकि परीक्षा केंद्र के सर्वे सर्वा केंद्र अधीक्षक को ही बनाया गया है । बाहर से कोई भी व्यक्ति अंदर या अंदर से कोई भी व्यक्ति बाहर नहीं जाएंगे। गड़बड़ी की सूचना समाहरणालय एवं उदाकिशुनगंज एसडीओ कार्यालय में स्थित नियंत्रण कक्ष में तुरंत सूचना देंने का निर्देश देते हुए कहा गया कि नियंत्रण कक्ष में दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं जवानों की तैनाती की गई है जिनके द्वारा तुरंत ही कार्यवाही की जाएगी।  
बैठक के उपरांत जिला शिक्षा पदाधिकारी जगपति चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में 30 केंद्रों पर मैट्रिक की परीक्षा 17 से 24 फरवरी तक दोनो पालियों मे आयोजित की जाएगी । परीक्षा पूर्णता कदाचार मुक्त और शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न होगी। इसके लिए जिलाधिकारी व आरक्षी अधीक्षक के निर्देशानुसार सभी तैयारी पूरी कर ली गई है।

Post Comment

Comments

राशिफल

Live Cricket

Epaper

मौसम