
बिहार में आगामी पंचायत चुनाव में 800 मतदाताओं पर एक मतदान केंद्र का गठन
पटना। बिहार राज्य निर्वाचन आयोग के आधिकारिक सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पंचायत आम चुनाव, 2021 को लेकर 800 मतदाताओं पर एक मतदान केंद्र का गठन किया जाएगा। हाल ही में संपन्न, बिहार विधानसभा आम चुनाव के दौरान भारत निर्वाचन आयोग द्वारा कोरोना महामारी को देखते हुए एक हजार मतदाताओं पर एक बूथ का गठन किया गया था।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक दो मार्च 2021 को पंचायत आम चुनाव को लेकर सभी बूथों की सूची का अंतिम प्रकाशन होगा। राज्य निर्वाचन आयोग ने 20 जनवरी से 27 जनवरी, 2021 तक पूर्व अनुमोदित प्रत्येक मतदान केंद्रों के भौतिक सत्यापन करने का निर्देश दिया था। बूथों की सूची के प्रारूप का प्रकाशन 28 जनवरी से 11 फरवरी के बीच किया गया। जबकि आपत्तियों का निपटारा 29 जनवरी से 13 फरवरी तक किए जाने का निर्देश दिया गया था। 15 फरवरी तक संशोधित एवं परिवर्द्वित सूची को अनुमोदन के लिए आयोग को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया था। अब 17 फरवरी से 24 फरवरी तक मतदान केंद्रों की सूची पर आयोग द्वारा अनुमोदन का कार्य किया जाएगा। जबकि सभी बूथों की सूची की छपाई 25 फरवरी से 01 मार्च तक किया जाना है।
राज्य में वर्ष 2016 में हुए पिछले आम चुनाव में एक लाख 19 हजार बूथों का गठन किया गया था। इन बूथों का गठन 700 मतदाताओं के आधार पर किया गया था। इस प्रकार, इस बार एक सौ मतदाता हर बूथ पर बढ़ाए जाएंगे।
Related Posts
Post Comment
राशिफल
Live Cricket
Recent News

Epaper
YouTube Channel
मौसम

Comments