सड़क दुर्घटना में मैट्रिक परीक्षार्थी की मौत, 7 घायल

सड़क दुर्घटना में मैट्रिक परीक्षार्थी की मौत, 7 घायल

Reported By BORDER NEWS MIRROR
Updated By BORDER NEWS MIRROR
On
मधुबनी। जिला के भैरवस्थान थाना क्षेत्र में पैटघाट से आगे सड़क दुर्घघटना में मंगलवार देर रात एक छात्र की मौत हो गई। दुर्घटनामें 7 लोग घायल हुए हैं। जानकारी के अनुसार मंगलवार रात करीब आठ बजे झंझारपुर से ऑटो पर सवार होकर मैट्रिक परीक्षा देने छात्र जा रहे थे। इन छात्रों का सेंटर शंंभुआर (मधुबनी) […]
मधुबनी। जिला के भैरवस्थान थाना क्षेत्र में पैटघाट से आगे सड़क दुर्घघटना में मंगलवार देर रात एक छात्र की मौत हो गई। दुर्घटनामें 7 लोग घायल हुए हैं।
जानकारी के अनुसार मंगलवार रात करीब आठ बजे झंझारपुर से ऑटो पर सवार होकर मैट्रिक परीक्षा देने छात्र जा रहे थे। इन छात्रों का सेंटर शंंभुआर (मधुबनी) में पड़ा था। परीक्षार्थियों को लेकर मधुबनी जा रहे ऑटो की एनएच-57 पर पछिमा पुल कट के पास तेज गति में सामने से आ रही स्कार्पियो से टक्कर हो गई। उसी दौरान विपरीत दिशा से आ रही बाइक भी बीच में टकरा गई। तीनों वाहनों की आपस में जोरदार टक्कर  हो गई। बाइक का आधा हिस्सा स्कॉर्पियो के नीचे चला गया। ऑटो व स्कॉर्पियो भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
ऑटो में  9 मैट्रिक परीक्षार्थी सवार थे। सभी छात्र बुरी तरह घायल हो गए। थाना व ग्रामीणों के सहयोग से घायलों को इलाज के लिए ले जाया गया। झंझारपुर रेफरल अस्पताल व तीन घायलों को सकरी  निजी नर्सिंग होम लाया गया। एक घायल को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। मृतक छात्र की पहचान घोघरडीहा प्रखंड के इनरवा निवासी धनजीत कुमार के रूप में हुई है। दो अन्य घायल छात्र कृष्णा कुमार (16) व प्रभास कुमार (15) का इलाज जारी है।
ऑटो में सवार सभी छात्र घोघरडीहा के जागेश्वर उच्च विद्यालय के बताये गए हैं। बुधवार से शुरू होने वाली मैट्रिक परीक्षा में शामिल होने को छात्र शंभुआर जा रहे थे। बाइक सवार सरिसब पाही पश्चिमी पंचायत का सरोज साह (18) भी बुरी तरह घायल है। सरोज को बेहतर इलाज को डीएमसीएच दरभंगा रेफर कर दिया गया। क्षतिग्रस्त वाहनों को भैरवस्थान थाना जब्त कर विहित प्रक्रिया कर रही है।

Post Comment

Comments

राशिफल

Live Cricket