पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस में होर ही मूल्य वृद्धि के विरोध में राजद-कांग्रेस का प्रदर्शन
पटना। बेतहाशा पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस में हो रही मूल्य वृद्धि के विरुद्ध आज युवा राजद और प्रदेश कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर पीएम और सीएम का पुतला दहन किया।
पटना में राजद ने आक्रोश मार्च निकाला। यह मार्च राजद प्रदेश कार्यालय से होते हुए इनकम टैक्स गोलंबर तक निकाला गया। वहीं कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदेश कार्यालय से मार्च निकाला। इस दौरान राजद कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला भी फूंका।कार्यकर्ताओं ने केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और जमकर प्रदर्शन भी किया।
युवा राजद द्वारा निकाले गए आक्रोश मार्च के दौरान कार्यकर्ताओं ने अलग-अलग तरीके से सरकार के खिलाफ अपना विरोध जताया। इस दौरान किसी ने बिना पेट्रोल की बाइक को रस्सी से खिंचकर अपना विरोध जताया तो कोई सिलेंडर को उठाकर और चुड़ी दिखाकर सरकार के खिलाफ अपना विरोध जताया।
राजद कार्यकर्ताओं का कहना था कि जिस तरह से पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस के मूल्यों में बेतहाशा वृद्धि हो रही है वह देश की जनता के लिए बेहद चिंता का विषय बना हुआ है। इस समस्या को सरकार के कानों तक पहुंचाने की कोशिश की जा रही है। राजद आक्रोश रैली के दौरान चेतावनी दी कि यदि पेट्रोल,डीजल ओर रसोई गैर सिलेंडर के बढ़े मूल्यों को कम नहीं किया जाएगा तब आंदोलन और तेज होगा। आज आम लोग परेशान है तब इसकी चिंता भाजपा सांसद स्मृति ईरानी क्यों नहीं कर रहीं हैं। कल तक चुड़ी भेजने वाली स्मृति ईरानी आज कहां हैं?
Related Posts
Post Comment
राशिफल
Live Cricket
Recent News
Epaper
YouTube Channel
मौसम



Comments