शराब तस्करी पर नकेल कसने पर बनी सहमति

शराब तस्करी पर नकेल कसने पर बनी सहमति

Reported By BORDER NEWS MIRROR
Updated By BORDER NEWS MIRROR
On
सुपौल। भारत-नेपाल के सीमावर्ती इलाके में विभिन्न समस्याओं को लेकर दोनों देशों के अधिकारियों की एक बैठक वीरपुर के कौशिकी भवन में शुक्रवार को सम्पन्न हुई। जिसमें विदेशी सामानों की तस्करी के अलावे गर्ल्स-ट्रेफकिंग, शराब की तस्करी, कोसी बांध के मेंटेनेंस में लगे भारतीय अभियंताओं की परेशानी, नकली नोट और हथियार की तस्करी के साथ-साथ अपराध […]

सुपौल। भारत-नेपाल के सीमावर्ती इलाके में विभिन्न समस्याओं को लेकर दोनों देशों के अधिकारियों की एक बैठक वीरपुर के कौशिकी भवन में शुक्रवार को सम्पन्न हुई। जिसमें विदेशी सामानों की तस्करी के अलावे गर्ल्स-ट्रेफकिंग, शराब की तस्करी, कोसी बांध के मेंटेनेंस में लगे भारतीय अभियंताओं की परेशानी, नकली नोट और हथियार की तस्करी के साथ-साथ अपराध नियंत्रण को लेकर दोनो देशों के अधिकारियों के बीच द्विपक्षीय विचार विमर्श किया गया। बैठक में नेपाल के सुनसरी और सप्तरी जिले के जिला पदाधिकारी एसपी नेपाल आर्म्ड पुलिस फोर्स के एसपी कार इंटेलिजेंस के अधिकारी शामिल हुए।  भारतीय प्रभाग की ओर से सुपौल के डीएम महेंद्र कुमार, एसपी मनोज कुमार के साथ-साथ जल संसाधन विभाग कोसी योजना के मुख्य अभियंता कुमार जयंत प्रसाद, सेवानिवृत्त अधीक्षण अभियंता ई. एम.पी.ठाकुर, कार्यपालक अभियंता समेत कई विभागों के अधिकारी शामिल हुए। इस दौरान नेपाल में पड़ने वाले कोसी बांध के मेंटेनेंस में लगे अभियंताओं को कुशहा बांध के निकट काम करवाने में होने वाली परेशानी को लेकर भी कई सवाल उठाए गए। सुनसरी जिले के जिला पदाधिकारी फनेन्द्रमाणि पोखरेल के द्वारा आश्वासन दिया गया कि बांध पर पूर्व की तरह आवश्यकतानुसार पुलिस के जवानों को बहाल किया जाएगा।

 बैठक में नेपाल से आने वाले शराब की भारी मात्रा में तस्करी को लेकर नेपाली शिष्टमंडल के अध्यक्ष और सुनसरी के जिला पदाधिकारी से विमर्श किया गया। मालूम हो कि भारत नेपाल के बीच खुली सीमा होने के कारण चोरी छिपे तस्करों द्वारा आये दिन विभिन्न सामानों की तस्करी की जाती रही है। खास कर जब बिहार में शराब बंदी है ऐसे समय मे नेपाल निर्मित शराब की तस्करी होती रहती है। जिसकी बड़ी बड़ी खेप सीमावर्ती क्षेत्र की पुलिस और सीमा पर तैनात एसएसबी के जबानों द्वारा बरामद किए जाते रहे हैं। खास बात यह है कि तस्करों द्वारा नेपाल से चोरी छिपे शराब भारतीय प्रभाग में खपाने से इसका शराब बंदी पर व्यापक असर पड़ रहा है। इन्हीं सब बातों को लेकर भी बैठक में चर्चा की गई।साथ ही आपराधिक गतिविधि और कोशी तटबंध को लेकर भी दोनों देशों के अधिकारियों के बीच विमर्श किये गए। इस दौरान जल संसाधन विभाग के मुख्य अभियंता कुमार जयंत प्रसाद के द्वारा नेपाल के पुल्टेगौड़ा और चतरा में भी पुलिस बल बहाल करने की मांग की गई। बैठक की समाप्ति के बाद स्मृति चिन्ह देकर पड़ोसी देश नेपाल से आए उच्चाधिकारी टीम के प्रत्येक सदस्यों को सम्मानित किया गया।

Post Comment

Comments

No comments yet.

राशिफल

Live Cricket

Epaper

मौसम