जीर्णोद्धार के 2 वर्ष बाद भी नहीं खुला सेल्फी प्वाइंट गोलघर

जीर्णोद्धार के 2 वर्ष बाद भी नहीं खुला सेल्फी प्वाइंट गोलघर

Reported By BORDER NEWS MIRROR
Updated By BORDER NEWS MIRROR
On
वाल्मीकि नगर। वीटीआर का सेल्फी पॉइंट गोलघर (वॉच टावर) अपने जीर्णोद्धार के 2 वर्ष बाद भी सैलानियों के लिए नहीं खोला गया है।जिससे वाल्मीकिनगर आने वाले पर्यटकों में मायूसी छा जाती है। दो वर्ष पूर्व ऊपरी शिविर 3 नम्बर पहाड़ स्थित नारायणी नदी के तट पर बना खूबसूरत सेल्फी पॉइंट के लिए मशहूर गोलघर जलसंसाधन […]

वाल्मीकि नगर। वीटीआर का सेल्फी पॉइंट गोलघर (वॉच टावर) अपने जीर्णोद्धार के 2 वर्ष बाद भी सैलानियों के लिए नहीं खोला गया है।जिससे वाल्मीकिनगर आने वाले पर्यटकों में मायूसी छा जाती है। दो वर्ष पूर्व ऊपरी शिविर 3 नम्बर पहाड़ स्थित नारायणी नदी के तट पर बना खूबसूरत सेल्फी पॉइंट के लिए मशहूर गोलघर जलसंसाधन विभाग गंडक प्रोजेक्ट के अधीन था जहां सैलानी अपने परिवार के साथ गोलघर के ऊपरी तल्ले से वीटीआर के खूबसूरत नज़ारे का दीदार करते थे और अपने कैमरे में यादगार तस्वीरे उतार कर संजोते थे।

इस सेल्फी पॉइंट से वीटीआर के नारायणी नदी, गंडक बराज, मदरिया पहाड़, त्रिवेणी संगम और कटे छटे पहाड़ी के नयनाभिराम दृश्यों को देख पर्यटक मंत्रमुग्ध हो जाते थे। लेकिन दुर्भाग्यवश इस चर्चित सेल्फी पॉइंट गोलघर में वन विभाग के ताले लगने व दूसरे अपरिहार्य कारणोंवश सैलानी अब मनमोहक दीदार से बंचित रह जाते है। सेल्फी पॉइंट के चारों तरफ लोहे की जाली से घेरा बनाकर मुख्य गेट पर ताला लगा दिया है। इस गोलघर में वाशरूम सहित बैठक व चेंजिंग रूम से सुसज्जित है। वहीं वनप्रमण्डल 2 के वनों के क्षेत्र पदाधिकारी महेश प्रसाद ने बताया कि जरूरी के बदलाव व नए रंगरूप के साथ इस सेल्फी पॉइंट को खोल जल्द ही सैलानियों के लिए खोल दिया जाएगा। 

Post Comment

Comments

No comments yet.

राशिफल

Live Cricket

Epaper

मौसम