
पिकअप से 90 पेटी विदेशी शराब मिला, दो व्यक्ति गिरफ्तार
किशनगंज। किशनगंज उत्पाद पुलिस टीम ने गुप्त सूचना पर सोमवार को भूसा से भरा एक पिकअप वैन में छुपाकर रखे 90 पेटी विदेशी शराब के साथ दो व्यक्ति को गिरफ्तारी किया।
मामले में अधीक्षक उत्पाद विभाग के सत्तार अंसारी ने कहा कि कोचाधामन थाना क्षेत्र मस्तान चौक पर पूर्वाह्न महिन्द्रा पिकअप वैन की छापामारी में 90 पेटी ( 810 लीटर) विदेशी शराब जब्त किया गया एवं 2 व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है तथा वाहन भी जब्त कर लिया गया है।
25 बोतल विदेशी शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
उन्होंने कहा कि पहले तो विभाग के पुलिस को लगा कि भूसा भरा वाहन है किन्तु भुसे में छिपा कार्टन की झलक से शक हकीकत में बदलने लगा और विदेशी शराब से भरा पेटी का वाहन जब्त किया गया । गिरफ्तार लोगों में किशनदेव ऋषि -कुशहा,थाना सिमराहा एवं उपेन्द्र मंडल हिगना थाना रानीगंज, अररिया जिला निवासी है। पूछताछ से ज्ञात हुआ कि पश्चिम बंगाल उतर दिनाजपुर जिला के पांजीपारा से अररिया शराब पहुँचाने जा रहा था इसी दौरान विभागीय पुलिस दल को छापामारी कर उक्त थाना क्षेत्र में कामयाबी मिली है। विभागीय मद्य निषेध विधेयक में अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है।
Related Posts
Post Comment
राशिफल
Live Cricket
Recent News

Epaper
YouTube Channel
मौसम

Comments