शराब ठिकाने पर छापेमारी, शराब माफिया सहित 4 गिरफ्तार
नवादा। नवादा जिले के राजौली थाना क्षेत्र के मुरहेना गांव के खेत में देशी शराब के एक ठिकाने पर सोमवार की देर रात पुलिस ने छापेमारी की। छापेमारी के क्रम में पुलिस ने 15 लीटर देसी महुआ शराब बरामद किया।
साथ ही एक धंधेबाज व तीन शराबी को भी गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर दरबारी चौधरी ने मंगलवार को बताया कि सूचना मिली कि मुरहेना गांव के बधार में देसी महुआ शराब बेची जा रही है। सूचना के आलोक में विधि व्यवस्था के एडिशनल एसएचओ एस आई कमलेश कुमार को दल- बल के साथ छापेमारी के लिए भेजा गया।
बिहार का बजट संतुलित व सर्वस्पर्शी: शालिनी
छापेमारी के दौरान मौके से 15 लीटर देसी महुआ शराब के साथ मुरहेना गांव के ही धंधेबाज सुरेंद्र चौधरी को गिरफ्तार कर लिया गया। साथ ही उस जगह पर शराब पी रहे मुरहेना गांव के नंदू चौधरी, संतोष कुमार और अंधरवारी गांव के मुकेश यादव को गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए सभी लोगों की अनुमंडलीय अस्पताल में मेडिकल टेस्ट कराई गई। मेडिकल टेस्ट में चिकित्सक ने सभी के शराब के नशे में होने की पुष्टि की। जिसके बाद पकड़े गए सभी लोगों पर उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई। मंगलवार को सभी को जेल भेज दिया गया।
Related Posts
Post Comment
राशिफल
Live Cricket
Recent News
Epaper
YouTube Channel
मौसम



Comments