पुलिस ने शहर के लॉज से आठवीं के छात्र का किया शव बरामद

पुलिस ने शहर के लॉज से आठवीं के छात्र का किया शव बरामद

Reported By BORDER NEWS MIRROR
Updated By BORDER NEWS MIRROR
On
सहरसा। शहर के तिरंगा चौक स्थित जे.के.जे.लाॅज में रहकर आठवी कक्षा में पढाई कर रहे एक छात्र का शव मंगलवार को पुलिस ने बरामद किया है। पुलिस ने शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम में भेज दिया है। मृत छात्र विक्रम कुमार के पिता शिव चंद्र मेहता ने बताया मेरे दो बेटे इस लॉज में […]
सहरसा। शहर के तिरंगा चौक स्थित जे.के.जे.लाॅज में रहकर आठवी कक्षा में पढाई कर रहे एक छात्र का शव मंगलवार को पुलिस ने बरामद किया है। पुलिस ने शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम में भेज दिया है।
मृत छात्र विक्रम कुमार के पिता शिव चंद्र मेहता ने बताया मेरे दो बेटे इस लॉज में रहकर पढ़ाई कर रहे थे। जिसमें इससे बड़ा लड़का गांव में हो रहे शादी विवाह समारोह में भाग लेने घर पहुंचा। जबकि मृतक छात्र पढ़ने में मेधावी रहने के कारण वह किसी भी समारोह में भाग लेने गांव भी नहीं जाता था। बल्कि दिन-रात पढ़ाई में तल्लीन रहता था। महेशपुर निवासी मृतक के पिता ने रोते हुए बताया कि मैं दूध बेचकर किसी तरह अपने बच्चे को पढ़ा रहा था। छात्र का शव बरामद होने के बाद स्थानीय लोगों ने शव को बीच सड़क पर रखकर टायर जलाकर सड़क जाम करते हुए प्रदर्शन कर प्रशासन से जल्द से जल्द हत्यारों को पकड़ने की मांग की। 

जिप सदस्या ने जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर जांच की लगाई गुहार

मौके पर सदर एसडीपीओ संतोष कुमार, सदर थानाध्यक्ष राजमणि सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल ने भीड़ को समझाते हुए सड़क जाम को समाप्त करवाया। शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। परिजनों ने बताया मृतक छात्र की सुनियोजित ढंग से हत्या की गई है। क्योंकि लॉज में लगे सीसीटीवी में घटना टेल्को कैद हुई तथा घटना को डिलीट कर दिया गया। वही मृतक के गले,चेहरा तथा पैर पर गहरे जख्म के निशान से स्पष्ट है कि बड़ी निर्ममता पूर्वक उसकी हत्या की गई है। पुलिस घटना की गहराई से जांच पड़ताल में जुट गई है। 

Post Comment

Comments

No comments yet.

राशिफल

Live Cricket

Epaper

मौसम