पंचायत चुनाव से सम्बंधित जिला स्तरीय बैठक
Reported By BORDER NEWS MIRROR
Updated By BORDER NEWS MIRROR
On
मोतिहारी। उप विकास आयुक्त सह प्रभारी जिलाधिकारी कमलेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में पंचायत निर्वाचन 2021 के संबंध में जिला स्तरीय पदाधिकारियों के साथ एक बैठक गुरुवार को समाहरणालय परिसर स्थित राधाकृष्णन भवन में हुई । बैठक में पंचायत निर्वाचन चुनाव 2001 के लिए कोषांग के गठन एवं नोडल पदाधिकारियों की नियुक्ति पर चर्चा की गई तथा सभी […]
मोतिहारी। उप विकास आयुक्त सह प्रभारी जिलाधिकारी कमलेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में पंचायत निर्वाचन 2021 के संबंध में जिला स्तरीय पदाधिकारियों के साथ एक बैठक गुरुवार को समाहरणालय परिसर स्थित राधाकृष्णन भवन में हुई ।
बैठक में पंचायत निर्वाचन चुनाव 2001 के लिए कोषांग के गठन एवं नोडल पदाधिकारियों की नियुक्ति पर चर्चा की गई तथा सभी नोडल पदाधिकारियों को कार्य योजना बनाकर प्रस्तुत करने हेतु निर्देश दिया गया।
पंचायत चुनाव में लगभग 36 हजार कर्मियों की आवश्यकता होगी अतः कर्मियों का डेटाबेस तैयार करने पर विचार विमर्श किया गया। छह हजार कर्मी की अधियाचना, आयुक्त तिरहुत प्रमंडल से करने के लिए पंचायत राज पदाधिकारी से कहा गया। प्रभारी जिला पदाधिकारी ने बताया कि ईवीएम के नोडल पदाधिकारी अपर समाहर्ता (आपदा) पूर्वी चम्पारण रहेंगे तथा सहायक नोडल पदाधिकारी के रूप में विनय कुमार जिला भू अर्जन पदाधिकारी पूर्वी चम्पारण रहेंगे। उन्होंने कहा कि ईवीएम का प्रशिक्षण अनिवार्य रूप से प्रखंड स्तर पर दिया जाए। वज्र गृह अनुमंडल वार बनाने का प्रस्ताव रखा गया।
जिला पदाधिकारी ने बताया कि पोलिंग पार्टी का डिस्पैच प्रखंड स्तर से किया जाएगा। रूट चार्ट प्रखंड स्तर पर बनाकर जिला को भेजने हेतु निर्देश दिया गया। पंचायत चुनाव में प्रयुक्त ईवीएम समस्तीपुर, शिवहर से मांग करने हेतु विचार विमर्श किया गया। बैठक में पंचायती राज पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी सदर मोतिहारी, वरीय उप समाहर्ता सुधीर कुमार सहित सभी सम्बंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।
Related Posts
Post Comment
राशिफल
Live Cricket
Recent News
13 Dec 2025 09:59:17
राजनन्दन कुमार l बीएनमकल्याणपुर l पूर्वी चंपारण जिले के कल्याणपुर थाना हाजत में शुक्रवार की देर रात एक कैदी की...
Epaper
YouTube Channel
<% items = items.slice(0, 5); %>
<% let n=0; items.forEach((r)=>{ if(n == 0) { n++; return; } %> <% n++; %> <% }); %>
<%- className == "" ? "" : '
' %> <% items.forEach(function(r) { %> <% }); %> <%- className == "" ? "" : "
" %> मौसम



Comments