स्कूलों में पठन-पाठन शुरू होने से बढ़ी चहल-पहल

स्कूलों में पठन-पाठन शुरू होने से बढ़ी चहल-पहल

Reported By BORDER NEWS MIRROR
Updated By BORDER NEWS MIRROR
On
पूर्णिया। जिले के बनमनखी अनुमंडल के सरसी थाना क्षेत्र स्थित सभी सरकारी एवं गैर सरकारी स्कूलों में सोमवार से पठन-पाठन शुरू हो गयी है। मास्क एवं शारीरिक दूरी का पालन करते हुए बच्चे स्कूल में पहुंचकर शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। कक्षाओं में पढ़ाई 353 दिन बाद चालू हो जाने से स्कूलों में चहल-पहल बढ़ गई […]
पूर्णिया। जिले के बनमनखी अनुमंडल के सरसी थाना क्षेत्र स्थित सभी सरकारी एवं गैर सरकारी स्कूलों में सोमवार से पठन-पाठन शुरू हो गयी है। मास्क एवं शारीरिक दूरी का पालन करते हुए बच्चे स्कूल में पहुंचकर शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। कक्षाओं में पढ़ाई 353 दिन बाद चालू हो जाने से स्कूलों में चहल-पहल बढ़ गई है। कई निजी शिक्षण संस्थान द्वारा कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए शारीरिक दूरी का पालन करते हुए मास्क एवं सेनीटाइजर का उपयोग अनिवार्य कर दिया गया है।
सरसी स्थित न्यू सरस्वती विद्या मंदिर द्वारा अपने छात्रों को आज मास्क एवं सैनिटाइजर का प्रयोग करवाते हुए वर्ग कक्ष में प्रवेश करवाया गया। स्थानीय स्कूल के डायरेक्टर प्रशांत कुमार सिंह ने हिन्दुस्थान समाचार से बातचीत में कहा कि करीब  एक वर्ष से बंद पड़े संपूर्ण स्कूल के वर्ग कक्ष को स्वास्थ्य मानक के अनुसार साफ-सफाई कर पठन-पाठन के लिए तैयार किया गया है। स्कूल में छात्रों के बीच शारीरिक दूरी को ध्यान में रखते हुए पठन-पाठन का कार्य प्रारंभ किया जाएगा। प्रधानाचार्य कोमल पोद्दार एवं मैनेजमेंट पर्सन अंकित कुमार सिंह इत्यादि ने बच्चों को स्कूल छोड़ने पहुंचे उपस्थित छात्र अभिभावक को भरोसा दिलाया कि संस्थान इस विश्वव्यापी कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु आवश्यक एहतियात बरतेगी। बताते चलें कि इस विश्वव्यापी संक्रमण को लेकर विगत एक वर्ष से स्कूल में पठन पाठन कार्य बाधित था।

Post Comment

Comments

No comments yet.

राशिफल

Live Cricket

Epaper

मौसम