झोला छाप चिकित्सक ने ली बच्ची की जान

झोला छाप चिकित्सक ने ली बच्ची की जान

Reported By BORDER NEWS MIRROR
Updated By BORDER NEWS MIRROR
On
 नवादा। नवादा जिले के गोविंदपुर थाना क्षेत्र के गोविंदपुर डीह निवासी मुन्ना यादव की 12 वर्षीय बच्ची की मौत झोलाछाप डॉक्टर की लापरवाही के कारण शुक्रवार को हो गई। बताया जाता है कि गोविंदपुर डीह निवासी मुन्ना यादव के 12 वर्षीय बच्ची टुसी कुमारी को उल्टी पैखाना हुआ था ।जिसे इलाज के लिए गोविंदपुर बाजार के एक […]
 नवादा। नवादा जिले के गोविंदपुर थाना क्षेत्र के गोविंदपुर डीह निवासी मुन्ना यादव की 12 वर्षीय बच्ची की मौत झोलाछाप डॉक्टर की लापरवाही के कारण शुक्रवार को हो गई। बताया जाता है कि गोविंदपुर डीह निवासी मुन्ना यादव के 12 वर्षीय बच्ची टुसी कुमारी को उल्टी पैखाना हुआ था ।जिसे इलाज के लिए गोविंदपुर बाजार के एक निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया ।जहां डॉक्टर के सुई देने के तुरंत बाद बच्ची की मौत हो गई। मृतक बच्ची टुसी कुमारी की मां रसवा देवी तथा चाची मालती देवी ने बताया कि बच्ची को उल्टी पैखाना हुआ था। जिसे इलाज के लिए गोविंदपुर चौक  के निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया ।जहां डॉक्टर के सुई देने के तुरंत बाद उसकी मौत हो गई।
 सुत्रो के अनुसार गोविंदपुर बाजार में दर्जनों अवैध नर्सिंग होम और क्लिनिक का संचालन झोला छाप डाक्टर के द्वारा धड़ल्ले से किया जा रहा है ।जिसमें छोटा से बड़ा ऑपरेशन झोलाछाप डॉक्टर के द्वारा किया जाता है ।जिससे जानकारी के अभाव में कभी कभी लोगों की जान भी चली जाती है। बताया जाता है कि स्वास्थ्य विभाग कि अधिकारी की अनदेखी के कारण बेखौफ होकर अवैध क्लिनिक का संचालन किया जा रहा है। जिसका खामियाजा जनता को भुगतना पड़ रहा है। क्लिनिक संचालक भोली भाली जनता को जाल में फंसाकर मोटी कमाई कर रहे है। खबर लिखे जाने तक मृतक के परिजन ने प्राथमिकी दर्ज नहीं कराई थी। 

Post Comment

Comments

राशिफल

Live Cricket

Epaper

मौसम