आरा-छपरा फोर लेन पर पुलिस पर हमला मामले मेंं एफआईआर
Reported By BORDER NEWS MIRROR
Updated By BORDER NEWS MIRROR
On
आरा। आरा- छपरा फोर लेन पर डोरीगंज – बड़हरा के बीच सड़क जाम हटाने गई पुलिस पर जानलेवा हमला करने के मामले में पुलिस एक्सन में आ गई है। पुलिस पर जानलेवा हमले को लेकर दारोगा कृष्णा प्रसाद के बयान पर 300 से 400 अज्ञात लोगों के विरुद्ध एफआईआर किया गया है। पुलिस पर जानलेवा […]
आरा। आरा- छपरा फोर लेन पर डोरीगंज – बड़हरा के बीच सड़क जाम हटाने गई पुलिस पर जानलेवा हमला करने के मामले में पुलिस एक्सन में आ गई है। पुलिस पर जानलेवा हमले को लेकर दारोगा कृष्णा प्रसाद के बयान पर 300 से 400 अज्ञात लोगों के विरुद्ध एफआईआर किया गया है।
पुलिस पर जानलेवा हमला करने वाले उपद्रवियों की सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से पहचान की जा रही है। पुलिस ने एफआईआर में ईंट-पत्थर से हमला करने, गोली चलाने और सरकारी कागजात लूटने का आरोप लगाया है। एफआईआर में उपद्रवियों पर पुलिस जीप को पलट देने का भी आरोप है।
बताया जाता है कि गुरुवार को आरा – छपरा फोर लेन पर भीषण जाम लगा हुआ था। बड़हरा थाना की गस्ती पुलिस जाम हटाने वहां पहुंची तो अवैध बालू लदे ट्रकों को बेतरतीब ढंग से खड़े देखा। बालू लदे ट्रकों को इधर – उधर करने को लेकर पुलिस और ट्रकों के संचालकों के बीच विवाद शुरू हो गया। इतने में अवैध बालू कारोबारियों और ट्रक संचालकों की ओर से पुलिस पर जानलेवा हमला बोल दिया गया।
पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की तो एक ट्रक के उप चालक सचिन कुमार की मौत हो गई।पुलिस की गोली उप चालक को लग गई और वह वहीं ढेर हो गया। पुलिस फायरिंग में मृत उप चालक सचिन कुमार सारण जिले के अमनौर थाना के विशुनपुर प्रताप गांव के श्यामनाथ राम का बेटा बताया जाता है। उप चालक की मौत के बाद आक्रोशित लोगों ने छः – सात घण्टे तक आरा – छपरा फोर लेन को जाम कर प्रदर्शन किया था ।
आक्रोशित लोगों ने जाम के दौरान गीधा से सिलेंडर लेकर जा रहे एक ट्रक पर हमला कर सिलेंडर लूट लिए थे। इस घटना में आधा दर्जन पुलिस कर्मी घायल हुए हैं। पुलिस अब उपद्रवियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार करने में जुट गई है। शनिवार को आरा- छपरा फोर लेन पर पुलिस ने इस सिलसिले में डोरीगंज और बड़हरा इलाके के आसपास के इलाकों में कई जगहों पर छापेमारी की है मगर किसी की गिरफ्तारी की सूचना नहीं है।
Related Posts
Post Comment
राशिफल
Live Cricket
Recent News
13 Dec 2025 09:59:17
राजनन्दन कुमार l बीएनमकल्याणपुर l पूर्वी चंपारण जिले के कल्याणपुर थाना हाजत में शुक्रवार की देर रात एक कैदी की...
Epaper
YouTube Channel
<% items = items.slice(0, 5); %>
<% let n=0; items.forEach((r)=>{ if(n == 0) { n++; return; } %> <% n++; %> <% }); %>
<%- className == "" ? "" : '
' %> <% items.forEach(function(r) { %> <% }); %> <%- className == "" ? "" : "
" %> मौसम



Comments