मस्जिद वक्फ स्टेट प्रबंध समिति की बैठक आयोजित

मस्जिद वक्फ स्टेट प्रबंध समिति की बैठक आयोजित

Reported By BORDER NEWS MIRROR
Updated By BORDER NEWS MIRROR
On
सहरसा। जिले के कहरा प्रखंड स्थित लथहा वक्फ स्टेट मदनी मस्जिद मोजा नरियार एवं औरेशा जमा मस्जिद वक्फ स्टेट के प्रबन्ध समिति गठन करने को लेकर सुन्नी वक्फ बोर्ड जिलाध्यक्ष मो.इस्तियाक खान की अध्यक्षता में बैठक आहूत की गई। मदनी मस्जिद हल्का के तमाम जिम्मेदाराना की मौजूदगी में बैठक की कार्यवाही कोरान की तेलावत से […]
सहरसा। जिले के कहरा प्रखंड स्थित लथहा वक्फ स्टेट मदनी मस्जिद मोजा नरियार एवं औरेशा जमा मस्जिद वक्फ स्टेट के प्रबन्ध समिति गठन करने को लेकर सुन्नी वक्फ बोर्ड जिलाध्यक्ष मो.इस्तियाक खान की अध्यक्षता में बैठक आहूत की गई। मदनी मस्जिद हल्का के तमाम जिम्मेदाराना की मौजूदगी में बैठक की कार्यवाही कोरान की तेलावत से शुरू हुई।
मौजूद तमाम जिम्मेदारों के बीच अध्यक्ष मो. इश्तेयाक खान ने कहा कि बिहार सुन्नी वक्फ बोर्ड के चेयर मैन अल्हाज जनाब इर्शादुल्लाह साहेब हज भवन कार्यालय पटना में कार्यालय आदेश द्वारा बोर्ड कार्यालय पटना में वक्फ स्टेट का निबंधन मो.नजीर नरियार द्वारा कराया गया है। वक्फ स्टेट की देख रेख एवं कुशल नेतृत्व में कमिटी के गठन वक्फ अधिनियम में निहित प्रावधानों के तहत प्रबंध समिति का गठन किया जाने के जिला वक्फ बोर्ड को जिम्मेदारी दी गई। इसी आलोक में उपस्थित जिम्मेदारों में से कमिटी गठन की गई।
कमिटी संयुक्त सचिव डा. मो.लुत्फुल्लाह ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की कियादत में अल्पसंख्यक समुदाय के फलाह व बहबूद उनकी बेहतरी के लिए व उनके उत्थान के लिए जितना विकास मुख्यमंत्री ने किया हैं, आज तक कोई दूसरे मुख्यमंत्री ने नही किया।
कब्रिस्तान की घेराबन्दी, अल्पसंख्यक लोन, तलाक शुदा महिलाओं को 25 हजार रुपये अल्पसंख्यक छात्रवास मस्जिद के इमाम एवं मुअज्जिन को तनखा सभी मस्जिद एवं मदरसों का रजिस्ट्रेशन छात्रवृत्ति योजना, फस्ट डिवीजन इंटर को 25 हजार एवं स्नातक को 50 हजार दिया जाता है। मौके पर कमिटी सदस्य मो. जमालुद्दीन,मो. नजीर,मो.मंगल नदाफ,मो. हशमुद्दीन,मो. रज्जाक सहित अन्य मौजूद थे। 

Post Comment

Comments

राशिफल

Live Cricket