भाजपा कार्य समिति की बैठक में पार्टी को जमीनी स्तर पर मजबूत बनाने का लिया गया संकल्प
Reported By BORDER NEWS MIRROR
Updated By BORDER NEWS MIRROR
On
पटना। बिहार प्रदेश भाजपा की दो दिवसीय कार्य समिति की बैठक में पार्टी के निचले पायदान को मजबूत बनाने के साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यों को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया गया। बैठक में भाजपा नेताओं ने तमाम मुद्दों पर चर्चा की। इसमें राजनीतिक प्रस्ताव भी पास हुआ। प्रस्ताव में बिहार को आत्मनिर्भर […]
पटना। बिहार प्रदेश भाजपा की दो दिवसीय कार्य समिति की बैठक में पार्टी के निचले पायदान को मजबूत बनाने के साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यों को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया गया।
बैठक में भाजपा नेताओं ने तमाम मुद्दों पर चर्चा की। इसमें राजनीतिक प्रस्ताव भी पास हुआ। प्रस्ताव में बिहार को आत्मनिर्भर बनाने का संकल्प लिया गया। साथ ही इसके लिए केंद्र सरकार की तरफ से मिलने वाली सहायता को महत्वपूर्ण मानते हुए बिहार को विकसित बनाने के लिए काम करने की बात कही गई। बैठक में भाजपा ने नेताओं-कार्यकर्ताओं को नया मंत्र भी दिया।
भाजपा का स्पष्ट मानना है कि पहले संगठन फिर सरकार। बैठक में कई निर्णय किए गए। जिला कार्य समिति की बैठक 12 से 14 मार्च तक कराई जाएगी, जबकि 15 जून से जिला प्रशिक्षण वर्ग तीन दिन, दो रातों का होगा। प्रशिक्षण के लिए तीन सदस्यीय टोली भी बनेगी। इसके अलावा पार्टी के जिला परिषद क्षेत्र की बैठक 16 से 21 मार्च तक कराई जाएगी। 22 से 25 मार्च तक शक्ति केंद्र बैठक कराई जाएगी, जिसमें जिला और मंडल के सभी कार्य समिति सदस्यों के अलावा मोर्चा और प्रकोष्ठ के सभी कार्य समिति सदस्य शामिल होंगे।
भाजपा 06 अप्रैल को पार्टी स्थापना दिवस हर बूथ पर मनाएगी, जिसमें वर्ष 1995 के पहले के जनसंघ और भाजपा के कार्यकर्ता और नेताओं को सम्मानित किया जाएगा। 28 मार्च, 25 अप्रैल और 30 मई को हर बूथ पर प्रधानमंत्री की मन की बात सुनी जाएगी। पार्टी 23 जून को डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि पर बलिदान दिवस मनाएगी। उनके चित्र पर पुष्पांजलि कर उनकी जीवनी पर चर्चा कराई जाएगी।
दो दिवसीय कार्यसमिति की समाप्ति के बाद भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल, उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद और रेणु देवी के साथ अन्य वरिष्ठ नेता मीडिया के सामने आए। डॉ. संजय जायसवाल ने आत्मनिर्भर बिहार के संकल्प के प्रति अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की। उन्होंने जिला परिषद चुनाव में उतरने वाले कार्यकर्ताओं को समर्थन देने की बात को फिर दोहराया। डॉ. जायसवाल ने कहा कि हमने चुनाव में 19 लाख रोजगार देने की घोषणा की थी। बैठक में उसे पूरा कैसे करेंगे, इसको लेकर विस्तृत चर्चा की गई। इसके अलावा पार्टी के आगे के कार्यक्रम तय हुए। हमने तय किया है कि इस बार जिला परिषद चुनाव में उम्मीदवार को अपना समर्थन देंगे। संजय जायसवाल ने कहा कि जिलों की कोर कमिटी तय करेगी कि कौन कार्यकर्ता चुनाव लड़ेंगे। तीन लोगों के नाम प्रदेश कार्यालय में भेजे जाएंगे, जहां से फाइनल नाम पर मुहर लगाई जाएगी। हालांकि, यह दलगत नहीं होगा लेकिन भाजपा इस पर फोकस करेगी। कार्य समिति की बैठक में रोजगार और मंहगाई पर विस्तार से चर्चा हुई। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बैठक में बताया कि पशुधन को कैसे बेहतर बनाया जाए। बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने स्वास्थ्य के मद्देनजर क्या काम किया और क्या होना है, इसकी जानकारी दी।
रेणु देवी ने साफ शब्दों में कह दिया कि सबसे पहले संगठन है और बाद में सरकार। हालांकि, संगठन और सरकार के बीच तालमेल बैठाकर ही काम होता है। अगर पार्टी रहेगी तभी हम सरकार बना पाएंगे या बचा पाएंगे। भाजपा नेताओं से गिरिराज सिंह के बयान को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने इस पर चुप्पी साध ली। रेणु देवी ने केवल इतना कहा कि उन्हें अधिकारियों का सहयोग मिला है तभी बिहार में विकास की योजनाएं आगे बढ़ रही हैं।
Related Posts
Post Comment
राशिफल
Live Cricket
Recent News
13 Dec 2025 09:59:17
राजनन्दन कुमार l बीएनमकल्याणपुर l पूर्वी चंपारण जिले के कल्याणपुर थाना हाजत में शुक्रवार की देर रात एक कैदी की...
Epaper
YouTube Channel
<% items = items.slice(0, 5); %>
<% let n=0; items.forEach((r)=>{ if(n == 0) { n++; return; } %> <% n++; %> <% }); %>
<%- className == "" ? "" : '
' %> <% items.forEach(function(r) { %> <% }); %> <%- className == "" ? "" : "
" %> मौसम



Comments