
ट्रक से कुचलकर बीस वर्षीय युवक की मौत, आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम
Reported By BORDER NEWS MIRROR
Updated By BORDER NEWS MIRROR
On
भागलपुर। जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के फुलवरिया गांव के समीप भागलपुर दुमका सड़क मार्ग शुक्रवार को एक ट्रक कुचलकर बीस वर्षीय छात्र की मौत हो गई। मृतक अमन कुमार ठाकुर बलुआचक पंचायत के कुंडी जमगांव का रहने वाला था। स्थानीय लोगों का कहना था कि सड़क पार करने के दौरान तेज गति से आ […]
भागलपुर। जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के फुलवरिया गांव के समीप भागलपुर दुमका सड़क मार्ग शुक्रवार को एक ट्रक कुचलकर बीस वर्षीय छात्र की मौत हो गई।
मृतक अमन कुमार ठाकुर बलुआचक पंचायत के कुंडी जमगांव का रहने वाला था। स्थानीय लोगों का कहना था कि सड़क पार करने के दौरान तेज गति से आ रहे ट्रक ने युवक को कुचल दिया।जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया। जाम के कारण सड़क के दोनों ओर वाहनों की लम्बी कतार लग गई।
घटना की सूचना मिलने पर बाद जगदीशपुर और बाईपास टी. ओ. पी पुलिस ने मौके पर पहुंच कर सड़क जाम कर रहे लोगों को समझा-बुझाकर जाम खुलवाया। इस दौरान लगभग दो घंटे तक वाहनों की आवाजाही बंद रही। पुलिस ने ट्रक को जप्त कर लिया है। घटना के बाद ट्रक ड्राइवर फरार हो गया। पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन में जुट गई है।
Related Posts
Post Comment
राशिफल
Live Cricket
Recent News

11 Mar 2025 23:35:54
पूर्व के एक बड़े पुलिस पदाधिकारी के कार्यकाल के दरम्यान हुई गिरफ्तारियों पर अगर नजर डाली जाए तो पता चलेगा...
Epaper
YouTube Channel
मौसम

Comments