पर्यावरण के दृष्टिकोण से हाईड्रो पॉवर और सोलर एनर्जी उपयोगी: मुख्यमंत्री

पर्यावरण के दृष्टिकोण से हाईड्रो पॉवर और सोलर एनर्जी उपयोगी: मुख्यमंत्री

Reported By BORDER NEWS MIRROR
Updated By BORDER NEWS MIRROR
On
पटना। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के समक्ष शुक्रवार को ऊर्जा विभाग ने डगमारा मल्टीपर्पस हाईड्रो पॉवर प्रोजेक्ट से संबंधित प्रस्तुतीकरण दिया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि डगमारा बहुउद्देशीय हाईड्रो पॉवर प्रोजेक्ट के बन जाने से बिजली के निर्माण के साथ कई अतिरिक्त लाभ होगा। पर्यावरण के दृष्टिकोण से हाईड्रो पॉवर और सोलर एनर्जी उपयोगी हैं। नीतीश ने कहा […]

पटना। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के समक्ष शुक्रवार को ऊर्जा विभाग ने डगमारा मल्टीपर्पस हाईड्रो पॉवर प्रोजेक्ट से संबंधित प्रस्तुतीकरण दिया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि डगमारा बहुउद्देशीय हाईड्रो पॉवर प्रोजेक्ट के बन जाने से बिजली के निर्माण के साथ कई अतिरिक्त लाभ होगा। पर्यावरण के दृष्टिकोण से हाईड्रो पॉवर और सोलर एनर्जी उपयोगी हैं।

नीतीश ने कहा कि हमें तटबंध के आसपास रहने वाले  लोगों की सहूलियत को भी ध्यान में रखना होगा। मुख्य बांध की मजबूती और सुरक्षा के प्रति भी सतर्क रहना होगा। कोसी नदी में होने वाली गाद की समस्या पर भी ध्यान देना होगा।

इससे पहले ऊर्जा विभाग के सचिव संजीव हंस ने डगमारा प्रोजेक्ट (130 एम. ड्ब्ल्यू.) के प्रोजेक्ट बैकग्राउंड, ले-आउट, एडिशनल बेनिफिट आदि के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह प्रोजेक्ट सुपौल जिले के अंतर्गत कोसी बैराज से नीचे और कोसी महासेतु से थोड़ा ऊपर बनाया जायेगा। विशेषज्ञों ने अध्ययन कर इसकी डिजाइन तैयार की  है। यह मल्टीपर्पस हाईड्रो पॉवर प्रोजेक्ट होगा। बैठक में ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र यादव और मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह उपस्थित थे।

Post Comment

Comments

राशिफल

Live Cricket