
बिहार माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा-2019 का रिजल्ट जारी
पटना। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने बिहार माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (एसटीईटी)-2019 का रिजल्ट आज जारी कर दिया है। प्रदेश के शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने शिक्षा विभाग के विकास भवन स्थित सभागार से परिणाम की घोषणा की। इस अवसर पर शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय कुमार और बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनन्द किशोर उपस्थित थे।
एसटीईटी-2019 का रिजल्ट आने के बाद बिहार में 37 हजार से अधिक शिक्षकों की भर्ती का रास्ता साफ़ हो गया है। एसटीईटी का रिजल्ट घोषित हो जाने के बाद अब बिहार सरकार नियोजन का शिड्यूल बनाएगी। उसके बाद जिलावार नियोजन प्रक्रिया शुरू होगी। नियोजन इकाइयां रोस्टर और मेधा के अनुसार रिक्त सीटों पर मेरिट सूची बनाएगी। थे।जो अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए थे, वे अपना रिजल्ट “www.bsebstet-2019.in” और biharboardonline.gov.in पर देख सकते हैं।
बिहार बोर्ड ने एसटीईटी 2019 के 15 में से 12 विषयों का रिजल्ट जारी किया है, जिसमें 24,599 अभ्यर्थी पास हुए हैं। इस परीक्षा में कुल 1.78 लाख शामिल हुए थे। शिक्षा मंत्री ने कहा कि ये सातवें चरण की नियुक्ति होगी। कोरोना में परीक्षा लेनी बड़ी चुनौती थी। ये परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों ने 37,335 शिक्षकों की नियुक्ति की प्रक्रिया में हिस्सा लेने के लिए पात्रता हासिल कर ली है।
उल्लेखनीय है कि बिहार के माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों में फिलहाल 37 हजार 335 शिक्षकों के पद खाली पड़े हैं, जो पद रिक्त हैं उनमें 25 हजार 270 पद माध्यमिक और 12 हजार 65 पद उच्चतर माध्यमिक शिक्षकों के लिए है।पिछले दिनों पटना उच्च न्यायालय ने एसटीईटी-2019 को वैध करार देते हुए जल्द से जल्द रिजल्ट घोषित करने के आदेश दिया था।
इन विषयों में खाली हैं इतनी सीटें –
माध्यमिक (नौंवी और दसवीं)
अंग्रेजी-5054
गणित-5054
विज्ञान-5054
सामाजिक विज्ञान-5054
हिन्दी-3000
संस्कृत-1054
उर्दू-1000
उच्च माध्यमिक (11वीं और 12वीं)
अंग्रेजी-2125
गणित-2104
भौतिकी-2384
रसायन शास्त्र- 2221
प्राणी शास्त्र- 723
वनस्पति शास्त्र- 835
कंप्यूटर साइंस-1673
Related Posts
Post Comment
राशिफल
Live Cricket
Recent News

Epaper
YouTube Channel
मौसम

Comments