भारत-नेपाल सीमा के सोनबरसा से सवा छह करोड़ की चरस बरामद

भारत-नेपाल सीमा के सोनबरसा से सवा छह करोड़ की चरस बरामद

Reported By BORDER NEWS MIRROR
Updated By BORDER NEWS MIRROR
On
सीतामढ़ी। भारत-नेपाल सीमा(Indo-Nepal border) के सोनबरसा सीमा से सवा छह करोड़ का चरस(hashish) मंगलवार शाम बरामद किया गया है। सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) की टीम ने कार्रवाई करते हुए इस दौरान एक तस्कर(smuggler) को भी गिरफ्तार(arrest) किया है।गिरफ्तार तस्कर की पहचान वैशाली जिले के सराय निवासी 28 वर्षीय चंदन कुमार के रूप में हुई है। […]

सीतामढ़ी। भारत-नेपाल सीमा(Indo-Nepal border) के सोनबरसा सीमा से सवा छह करोड़ का चरस(hashish) मंगलवार शाम बरामद किया गया है। सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) की टीम ने कार्रवाई करते हुए इस दौरान एक तस्कर(smuggler) को भी गिरफ्तार(arrest) किया है।गिरफ्तार तस्कर की पहचान वैशाली जिले के सराय निवासी 28 वर्षीय चंदन कुमार के रूप में हुई है।

एसएसबी की 51वीं बटालियन ने इंस्पेक्टर जीडी अविनाश जाखड़े के नेतृत्व में यह कार्रवाई की है। एसएसबी ने बताया कि नेपाल(nepal) के रौहतट से भारतीय सीमा में प्रवेश करने के दौरान सीमा पर पर तैनात गश्ती टीम ने चरस के साथ तस्कर को धड़ दबोचा। जिसने पेट के अंदर चरस को छुपा रखा था। उन्होंने कहा कि बरामद चरस का अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत सवा छह करोड़ बताई जा रही है। फिलहाल एसएसबी सहित कई एजेंसी गिरफ्तार तस्कर से पूछताछ कर रही है।

Post Comment

Comments

राशिफल

Live Cricket