राजद की जांच टीम पहुंची गद्दी गांव

राजद की जांच टीम पहुंची गद्दी गांव

Reported By BORDER NEWS MIRROR
Updated By BORDER NEWS MIRROR
On
सुपौल। राघोपुर थाना (RAGHOPUR POLICE STATION) क्षेत्र अंतर्गत गद्दी गांव में एक ही परिवार के 5 सदस्य की फंदे से मौत (DEATH) का मामला तूल पकड़ने लगा हैं। इस घटना को लेकर अब सियासत भी तेज हो गई है। घटना स्थल पर मंगलवार की संध्या राजद आलाकमान के निर्देश पर राजद(RJD) का एक शिष्टमंडल गद्दी गांव […]

सुपौल। राघोपुर थाना (RAGHOPUR POLICE STATION) क्षेत्र अंतर्गत गद्दी गांव में एक ही परिवार के 5 सदस्य की फंदे से मौत (DEATH) का मामला तूल पकड़ने लगा हैं। इस घटना को लेकर अब सियासत भी तेज हो गई है। घटना स्थल पर मंगलवार की संध्या राजद आलाकमान के निर्देश पर राजद(RJD) का एक शिष्टमंडल गद्दी गांव (GADDI VILLAGE) पहुंचा और ग्रामीणों से जानकारी ली। टीम ने बताया कि उक्त रिपोर्ट पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को सौंपा जाएगा। बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (TEJASWI YADAV) एवं प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह (JAGDANAND SINGH) के निर्देश पर जांच हेतु पार्टी के पांच सदस्यीय  गठित कर टीम को गद्दी गांव वार्ड 12 स्थित घटना स्थल पर भेजा गया। शिष्टमंडल ने गद्दी गांव पहुंच मृतक मिश्रीलाल के घर का मुआयना किया। पांच सदस्यीय शिष्टमंडल में राजद के विधायक (RJD MLA) सह संयोजक रणविजय साहू, विधायक मंजू अग्रवाल, प्रदेश महासचिव प्रेम कुमार गुप्ता, निर्भय अम्बेडकर, पार्टी के सहरसा जिलाध्यक्ष मो. ताहिर आदि शामिल थे। इस दौरान शिष्टमंडल ने मृतक के घर पर पहुंचकर सभी बिन्दुओं को देखा एवं स्थानीय ग्रामीणों से भी पूछताछ कर हर पहलू पर गहन छानबीन भी किया। 

टीम के सदस्य सह विधायक रणविजय साहू ने बताया कि पार्टी के ओर से निर्देश मिला है कि घटना स्थल पर पहुंच परिवार की आंतरिक समस्या एवं बाहरी समस्या की जानकारी लेने के साथ परिवार के मौत का कारण एवं उसकी सामाजिक स्थिति की जानकारी लेकर रिपोर्ट पार्टी के प्रदेश कार्यालय को समर्पित करना है। उंन्होने कहा कि घटना स्थल का मुआयना किया तो पता चला कि मिश्रीलाल साह के परिवार का मौत आर्थिक तंगी एवं बेवसी की कारण हुआ है। राजद पार्टी (RJD PARTY) सरकार (GOVERNMENT) से घटना की उच्चस्तरीय जांच की मांग करती हैं। इस घटना से कोसी सहित पूरे प्रदेश के लोग सहमे हुए है। विधायक मंजू अग्रवाल ने कहा कि घटना बहुत ही दुखद है। सरकार से इस घटना की त्वरित इंसाफ चाहते है। उन्होंने कहा कि हम सरकार से मांग करते है कि घटना की उच्च स्तरीय सीबीआई जांच हो ताकि सामने सच्चाई आ सके।

Post Comment

Comments

राशिफल

Live Cricket