मंत्री रामसूरत के भाई की गिरफ्तारी नहीं हुई तो करेंगे सीएम आवास का घेराव: तेजस्वी यादव
पटना। बिहार विधानसभा (BIHAR BIDHANSABHA) में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (TEJASWI YADAV) ने आज सुबह अपने आवास पर पत्रकारों (MEDIA) से बातचीत में कहा कि प्रदेश के राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री रामसूरत राय (RAM SURAT RAI) के भाई की शराब मामले में गिरफ्तारी (ARREST) नहीं हुई तो पार्टी सीएम आवास का घेराव करेगी।
तेजस्वी यादव ने कहा कि मंत्री रामसूरत राय के भाई पर ही एफआईआर नहीं है बल्कि उनके भांजे पर भी इस मामले में मामला दर्ज है। ये पुलिस डायरी में लिखा गया है कि जो पिकअप बरामद हुई है उसके मालिक भी मंत्री के भाई हंसलाल राय हैं।
आंकड़ों के हवाले से तेजस्वी ने दावा किया कि 1990 में एक लाख 24 हजार 414 संज्ञेय अपराध दर्ज हुए थे। 2005 में यह घटकर एक लाख 11 हजार 598 तो 2005 में 97 हजार 850 हो गए। अपराध (CRIME) कम होने के बावजूद जंगलराज बताने वाले बताएं कि अभी कौन-सा राज है, जहां अपराधी दारोगा का एनकाउंटर कर रहे हैं। सत्ता में शामिल भाजपा के नेता (BJP LEADER) ही कानून-व्यवस्था पर सवाल उठा रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि मंगलवार को तेजस्वी यादव ने विधानसभा में कहा था कि शराब की बिक्री की मनाही के बावजूद अब तक एक करोड़ लीटर जब्त की जा चुकी है। सेवानिवृत आईएएस-आईपीएस को सेवा में रखा जा रहा है। 50 पार वाले कर्मचारियों को जबरन हटाया जा रहा है तो नेताओं व मंत्रियों पर यह नियम क्यों लागू नहीं हो रहा।
Related Posts
Post Comment
राशिफल
Live Cricket
Recent News
Epaper
YouTube Channel
मौसम



Comments