कोरोना जागरूकता प्रतियोगिता के प्रतिभागियों को न्यायाधीश ने किया सम्मानित
बेगूसराय। बेगूसराय व्यवहार न्यायालय के न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी सह विधिक सहायता मंच के संरक्षक राजीव कुमार ने मंगलवार को विकास विद्यालय में विधिक सहायता मंच की ओर से कोरोना काल में आयोजित ऑनलाइन पेंटिंग, लेखन, कविता गायन प्रतियोगिता के प्रतिभागियों को सम्मानित किया। समारोह के मुख्य अतिथि विद्यालय के निदेशक भाजपा जिलाध्यक्ष राजकिशोर सिंह थे। प्रतिभागियों को न्यायाधीश राजीव कुमार ने मेडल देकर पुरस्कृत किया। इस दौरान कक्षा दशम की सोनम कुमारी, प्रेम नयन, कक्षा नवम्स से जीविता आस्था, रौशन कुमार, कनकलता एवं ज्योति कुमारी, कक्षा अष्टम से दीक्षा कुमारी, हर्षवर्द्धन, मिहिर मानस, भारती कुमारी एवं किट्टू कुमारी, कक्षा सप्तम से युवराज कुमार, कक्षा षष्टम से पीहू कुमारी, कक्षा पंचम से आदर्श कुमार, कक्षा चतुर्थ से अनुराग कुमार को पुरस्कृत किया गया। न्यायाधीश ने इस दौरान बच्चों को सफलता के टिप्स देते हुए कई स्तर से जागरूक भी किया। मौके पर पटना उच्च न्यायालय के अधिवक्ता सह महासचिव विधिक सहायता मंच दीपक कुमार, विद्यालय के उपनिदेशक राकेश कुमार, प्राचार्य मनोज कुमार चौधरी, पीएलवी शैलेश कुमार समेत अन्य उपस्थित थे।
Post Comment
राशिफल
Live Cricket
Recent News
Epaper
YouTube Channel
मौसम



Comments