पटना। बिहार विधानसभा (Bihar Assembly) में मंगलवार को हुई घटना के विरोध में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) (RJD) ने 26 मार्च को बिहार बंद का ऐलान किया है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (TEJASWI YADAV) ने कहा कि बिहार विधानसभा में लोकतंत्र (Democracy) का चीरहरण, विधायकों (MLA) की पिटाई के साथ बेरोजगारी और महंगाई के विरुद्ध 26 मार्च को पूरे महागठबंधन ने बिहार बन्द का आह्वान किया है। उन्होंने प्रदेश की जनता से इस बन्द को सफल बनाने की अपील भी की।
दस-सर्कुलर रोड (Ten-circular road) पर संवाददाताओं (reporters) से बातचीत के दौरान नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) पर निशाना साधते हुए शर्म और नैतिकता बेचने का आरोप लगाया। राजद नेता (RJD leader) ने कहा कि अधिकारियों को समझना पड़ेगा कि सरकार कब पलट जाएगी, यह कोई नहीं जानता। इसलिए सबको यह याद रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमारे ऊपर जानलेवा हमला हुआ है, जिसका फुटेज मेरे पास मौजूद है। बिहार पुलिस जदयू पुलिस हो गई है। हमारा आंदोलन (movement) जारी रहेगा।
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि बंदूक की नोंक पर विधेयक को पास कराया गया और नीतीश उन्हें क्लीनचिट दे रहे हैं। उन्होंने बिहार सशस्त्र पुलिस विधेयक को वापस लेने की मांग भी की। साथ ही कहा कि बिहार में नौकरशाही हावी है। लोकतंत्र को तार-तार किया जा रहा है।
Related Posts
Post Comment
राशिफल
Live Cricket
Recent News
Epaper
YouTube Channel
मौसम



Comments