
पुणे। भारतीय क्रिकेट टीम ने दूसरे एकदिवसीय मैच में इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 337 रनों का लक्ष्य रखा है। भारतीय टीम ने इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 336 रन बनाए। भारत की तरफ से केएल राहुल ने 108 रनों की शानदार शतकीय […]
पुणे। भारतीय क्रिकेट टीम ने दूसरे एकदिवसीय मैच में इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 337 रनों का लक्ष्य रखा है। भारतीय टीम ने इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 336 रन बनाए। भारत की तरफ से केएल राहुल ने 108 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली। राहुल के अलावा रिषभ पंत ने 77, कप्तान विराट कोहली ने 66 व हार्दिक पांड्या ने 35 रन बनाए।
इस मुकाबले में इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। भारत की शुरुआत खराब रही और चौथे ओवर में 09 के कुल स्कोर पर शिखर धवन 17 गेंदों में 4 रन बनाकर रीस टॉप्ले की गेंद पर बेन स्टोक्स के हाथों कैच आउट हुए। 9वें ओवर में 37 के कुल स्कोर पर रोहित शर्मा 25 रन बनाकर सैम करन की गेंद पर आउट हो गए।
इसके बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली और केएल राहुल ने तीसरे विकेट के लिए 121 रनों की साझेदारी कर टीम का स्कोर डेढ़ सौ के पार पहुंचाया। 158 के कुल स्कोर पर विराट कोहली आदिल रशीद की गेंद पर आउट हो गए। कोहली ने 79 गेंदों पर 3 चौके और 1 छक्के की मदद से 66 रन बनाये। इसके बाद केएल राहुल और रिषभ पंत ने तेजी से बल्लेबाजी करना शुरू किया और केवल 77 गेंदों पर 113 रनों की साझेदारी कर डाली।
45वें ओवर में 271 के कुल स्कोर पर केएल राहुल 114 गेंद पर 7 चौके और 2 छक्के की मदद से वह 108 रन की शानदार पारी खेलकर आउट हुए। टॉम करन की गेंद पर टॉपले ने उनको बाउंड्री पर कैच किया। 47वें ओवर में 308 के कुल स्कोर पर रिषभ पंत टॉम करन की गेंद पर जेसन रॉय को कैच देकर आउट हुए। पंत ने 40 गेंदों पर 3 चौके और सात छक्के की बदौलत 77 रन बनाए।
50वें ओवर में 334 के कुल स्कोर पर टॉपले ने हार्दिक को रॉय के हाथों कैच कराकर भारतीय टीम को छठां झटका दिया। हार्दिक ने 16 गेंदों पर चार छक्के और एक चौके की बदौलत 35 रन बनाए। क्रुणाल पांड्या 12 और शार्दुल ठाकुर बिना खाता खोले नाबाद लौटे। इंग्लैंड की तरफ से रीस टॉपले और टॉम करन ने दो-दो व सैम करन और आदिल राशिद ने 1-1 विकेट लिया।
Related Posts
Post Comment
राशिफल
Live Cricket
Recent News

23 Apr 2025 20:07:43
सागर सूरज विधानसभा चुनाव के नजदीक आने के साथ ही कल्याणपुर विधानसभा क्षेत्र मे चुनावी गर्माहट तेज हो गई ।...
Epaper
YouTube Channel
<% items = items.slice(0, 5); %>
<% let n=0; items.forEach((r)=>{ if(n == 0) { n++; return; } %> <% n++; %> <% }); %>
<%- className == "" ? "" : '
' %> <% items.forEach(function(r) { %> <% }); %> <%- className == "" ? "" : "
" %> मौसम

Comments