नीतीश ने राज्यवासियों को होली और शब-ए-बरात की दी शुभकामनाएं

नीतीश ने राज्यवासियों को होली और शब-ए-बरात की दी शुभकामनाएं

Reported By BORDER NEWS MIRROR
Updated By BORDER NEWS MIRROR
On
पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने शनिवार को प्रदेश एवं देशवासियों को रंगों के त्योहार होली (holi) और शब-ए-बरात (shab-a-barat) की बधाई एवं शुभकामनायें दी हैं। नीतीश कुमार ने शुभकामना संदेश में कहा कि होली सामाजिक समरसता का प्रतीक है। यह पवित्र त्योहार बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है। […]

पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने शनिवार को प्रदेश एवं देशवासियों को रंगों के त्योहार होली (holi) और शब-ए-बरात (shab-a-barat) की बधाई एवं शुभकामनायें दी हैं।

नीतीश कुमार ने शुभकामना संदेश में कहा कि होली सामाजिक समरसता का प्रतीक है। यह पवित्र त्योहार बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि इस पर्व की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि बिना किसी भेदभाव के लोग एक दूसरे के प्रति प्रेम-सद्भाव का व्यवहार रखते हैं। लोग आपस में मिलकर खुशियां बांटते हैं।

मुख्यमंत्री ने राज्यवासियों से होली का त्योहार पारस्परिक प्रेम, आपसी भाईचारे एवं सामाजिक सद्भाव के साथ मनाने की अपील की। साथ ही अपील की कि वर्तमान में कोरोना वायरस (corona virus) के संक्रमण को देखते हुये सभी लोग घर के अंदर ही होली का त्योहार मनायें। इससे इस महामारी से निपटने में सफलता मिलेगी।

नीतीश कुमार ने शब-ए-बरात की पूर्व संध्या पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह पवित्र त्योहार है। इस अवसर पर लोग पूरी रात जागकर खुदा की इबादत करते हैं और पूर्वजों को याद करते हैं। शब-ए-बरात की रात मांगी गयी दुआयें खुदा कबूल करते हैं। साथ ही अपील की कि वर्तमान में कोराना वायरस के संक्रमण को देखते हुये सभी लोग घर के अंदर ही इबादत करें। 

Post Comment

Comments

राशिफल

Live Cricket

Epaper

मौसम