यूको बैंक लूट कांड में पांच गिरफ्तार, दो की तलाश जारी

यूको बैंक लूट कांड में पांच गिरफ्तार, दो की तलाश जारी

Reported By BORDER NEWS MIRROR
Updated By BORDER NEWS MIRROR
On
बेगूसराय। बेगूसराय पुलिस ने दो मार्च को चेरिया बरियारपुर थाना (Bariyarpur Police Station) क्षेत्र के आकोपुर में यूको बैंक (UCCO BANK) में हुए डकैती मामले का पर्दाफाश कर दिया है। पुलिस ने इस मामले में पांच बदमाशों को घटना में प्रयुक्त बाइक एवं लूटे गए कुछ रुपयों के साथ गिरफ्तार (arrest) किया है। बुधवार को […]

बेगूसराय। बेगूसराय पुलिस ने दो मार्च को चेरिया बरियारपुर थाना (Bariyarpur Police Station) क्षेत्र के आकोपुर में यूको बैंक (UCCO BANK) में हुए डकैती मामले का पर्दाफाश कर दिया है। पुलिस ने इस मामले में पांच बदमाशों को घटना में प्रयुक्त बाइक एवं लूटे गए कुछ रुपयों के साथ गिरफ्तार (arrest) किया है। बुधवार को आयोजित प्रेस वार्ता (press confrence) में एसपी अवकाश कुमार ने बताया कि दो मार्च को छह नकाबपोश बदमाशों ने हथियार (weapons) के बल पर यूको बैंक के आकोपुर शाखा में पांच लाख 86 हजार 123 रूपया लूट लिया था।

इसके बाद सदर डीएसपी राजन सिन्हा (SADAR DSP Rajan Sinha) एवं मंझौल डीएसपी सत्येंद्र कुमार सिंह (DSP Satendra Kumar Singh) के नेतृत्व में बनाए गए विशेष एसआईटी टीम ने बैंक तथा रास्ते के सीसीटीवी फुटेज एवं वैज्ञानिक अनुसंधान के आधार पर भगवानपुर थाना क्षेत्र के चंदौर निवासी नीरज कुमार को गिरफ्तार किया। उसने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार ते हुए मामले का खुलासा किया। इस सूचना के आधार पर नीरज कुमार उर्फ नीरज महतों के अलावा बछवाड़ा थाना क्षेत्र के रुदौली निवासी ललित झा तथा भगवानपुर थाना क्षेत्र के बनवारीपुर निवासी अमित कुमार उर्फ मोनू, अंकुश कुमार एवं भोला चौरसिया को गिरफ्तार किया गया। इन लोगों के पास से घटना में प्रयुक्त तीन बाइक, लूटे गए रकम में से 21 हजार 790 नगद, पांच मोबाइल, दो हेलमेट एवं घटना के दिन अपराधी (criminal) द्वारा पहना गया कपड़ा बरामद किया गया है। शेष दो बदमाशों की भी पहचान कर ली गई है तथा उसके गिरफ्तारी के लिए छापेमारी (raid) किया जा रहा है, जल्द ही इन लोगों के विरुद्ध आरोप पत्र दाखिल कर कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की प्रक्रिया की जाएगी। 

Post Comment

Comments

No comments yet.

राशिफल

Live Cricket

Epaper

मौसम