
प्रेमिका को संग भगा ले जा रहे प्रेमी की पीट पीट कर हत्या
दरभंगा। जिले के घनश्यामपुर थाना (GHANSHYAMPUR POLICE STATION) क्षेत्र अंतर्गत कनकी मुसहरी में बुधवार की रात एक युवक की पीट-पीटकर हत्या (MURDER) कर दी गयी। मृतक 19 वर्षीय पुत्र राजकुमार सदा उर्फ राजा इसी गांव के निवासी घूरन सदा का पुत्र है।
घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि राजा गांव की ही एक स्वजातीय लड़की से प्रेम (LOVE) करता था। बुधवार की देर शाम को वह लड़की के साथ घर छोड़कर भाग रहा था।
इसी दौरान कुछ लोगों ने एक बगीचे में घेरकर उसकी जमकर पिटाई कर दी। पिटाई से घायल युवक की देर रात अपने घर में मौत (DEATH) हो गयी। सूचना मिलने पर पुलिस (POLICE) मौके पर पहुंची और लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच (DMCH) भेज दिया।
फिलहाल इस मामले में गांव के घूरन सदा, दीपू सदा एवं भगवान सदा के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गयी है। घटना के बाद से तीनों अभियुक्त घर छोड़कर फरार है। इनके गिरफ्तारी (ARREST) के लिए पुलिस द्वारा जगह-जगह छापेमारी (RAID) की जा रही है।
Related Posts
Post Comment
राशिफल
Live Cricket
Recent News

Epaper
YouTube Channel
मौसम

Comments