बेगूसराय। बेगूसराय जिले के बखरी थाना (BAKHARI POLICE STATION) क्षेत्र में होली के दौरान दो युवकों की हुई संदिग्ध मौत के मामले में शुक्रवार को आई पोस्टमार्टम रिपोर्ट में शराब पीने की पुष्टि नहीं किया है। अब बिसरा जांच भेजा जा रहा है इसके बाद मौत के कारण का खुलासा होगा लेकिन प्रशासन शराब कारोबार (LIQUOR BUSINESS) के खिलाफ एक्शन मोड में आ गया है तथा बीते 24 घंटे के दौरान विभिन्न थाना क्षेत्रों में किए गए कार्रवाई में 25 सौ लीटर से अधिक अर्धनिर्मित देसी शराब को नष्ट किया गया। वहीं, 25 लीटर देसी शराब के साथ दो लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है। शराब पीने से मौत हो जाने के बाद सुबह में परिजनों ने जहरीली शराब पीने से मौत की बात कही थी और प्रशासनिक अधिकारियों के आते ही परिजनों के बयान भले बदल गए लेकिन बीते 24 घंटे में कार्रवाई के दौरान जिस तरीके से शराब कारोबार का खुलासा हुआ है, इससे स्पष्ट हो रहा है कि विभिन्न थाना क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर शराब का निर्माण किया जा रहा है।
दो युवकों की संदिग्ध मौत के बाद जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, उत्पाद विभाग एवं एएलटीएफ की टीम लगातार छापेमारी (RAID) कर रही है। जिसमें सबसे बड़ा खुलासा कावर झील के इलाके से हुआ है। एसपी अवकाश कुमार (SP AWKASH KUMAR) ने बताया कि छौड़ाही ओपी क्षेत्र के काबर झील इलाके में किए गए कार्रवाई में 11 सौ लीटर से अधिक अर्ध निर्मित शराब बरामद किए गए हैं। चेरिया बरियारपुर थाना क्षेत्र के खांजहांपुर इलाके में की गई छापेमारी एक हजार लीटर से अधिक अर्धनिर्मित शराब बरामद किए गए हैं। बरामद शराब एवं शराब बनाने वाले दर्जनों भट्ठी को पुलिस ने नष्ट कर दिया है तथा शराब बनाने में उपयोग किए जा रहे गैस सिलेंडर और चूल्हा समेत बर्तनों को जब्त किया है। वहीं, बछवाड़ा थाना क्षेत्र में हुई कार्रवाई में भी दो जगहों पर शराब भट्ठी को ध्वस्त करते हुए तैयार शराब बरामद किया गया है।
उल्लेखनीय है कि शराबबंदी के पांच साल पूरा होने के दौरान पुलिस पूरी तरह से शराबबंदी का दावा कर रही है लेकिन बेगूसराय में ना केवल बड़े पैमाने पर बाहर से विदेशी शराब लाकर गांव-गांव में होम डिलीवरी की जा रही है, बल्कि सभी थाना क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर देसी शराब का निर्माण किया जाता है। काबर झील इलाका, गंगा और गंडक के दियारा तथा बखरी, नीमाचांदपुरा, वीरपुर, बछवाड़ा, गढ़़पुरा के विभिन्न क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर कारोबारी शराब बाहर से मंगा कर बेचने और बनाने का कारोबार हो रहा है। बड़े अधिकारियों के दबाव में तथा ससमय नजराना नहीं पहुंचाने के कारण छापेमारी में लगातार इसका खुलासा भी हो रहा है लेकिन, पुलिस के सायरन बजाते हुए छापेमारी में जाने के कारण कारोबारी सतर्क हो जाते हैं। फिलहाल शराब के विरुद्ध प्रशासन के एक्शन मोड से शराब कारोबारियों में हड़कंप मच गया है।
Comments