पश्चिम चंपारण के वाल्मीकिनगर जंगल मे आग लगी

पश्चिम चंपारण के वाल्मीकिनगर जंगल मे आग लगी

Reported By BORDER NEWS MIRROR
Updated By BORDER NEWS MIRROR
On
बेतिया। पश्चिम चंपारण जिला के वाल्मीकिनगर वीटीआर (valmikinagar vtr) के वन क्षेत्रों में तमाम चौकसी के बाबजूद आग लगने की घटना नही थम रहा है। इस दौरान आज शाम वन प्रमण्डल-2 के वाल्मीकिनगर वन क्षेत्र में आग लगने से लगभग सात एकड़ सदाबहार जंगल जल गए। आग लगने की घटना वाल्मीकिनगर वन क्षेत्र के त्रिवेणी […]
बेतिया। पश्चिम चंपारण जिला के वाल्मीकिनगर वीटीआर (valmikinagar vtr) के वन क्षेत्रों में तमाम चौकसी के बाबजूद आग लगने की घटना नही थम रहा है। इस दौरान आज शाम वन प्रमण्डल-2 के वाल्मीकिनगर वन क्षेत्र में आग लगने से लगभग सात एकड़ सदाबहार जंगल जल गए।
आग लगने की घटना वाल्मीकिनगर वन क्षेत्र के त्रिवेणी कक्ष संख्या 33 में घटी।आग लगने से सदाबहार जंगल (forest) जल कर नष्ट हो गए। इस घटना की पुष्टि करते हुए वाल्मीकिनगर वन क्षेत्र के अधिकारी महेश प्रसाद ने बताया कि जंगल मे आग लगने की सूचना मिलते हीं वन्यकर्मियों और फायर वाचरों की टीम को आग बुझाने के लिए भेजा गया। टीम ने आग पर काबू पा लिया। वनक्षेत्र अधिकारी ने आज बताया कि आग लगाने वाले तत्वों की पहचान कर वाइल्डलाइफ (wild life) एक्ट की तहत कार्यवाई की जाएगी। 

Post Comment

Comments

No comments yet.

राशिफल

Live Cricket

Epaper

मौसम