
नीतीश ने कोरोना के मद्देनजर अधिकाधिक परीक्षण के दिए निर्देश
पटना। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने मंगलवार को मुख्यमंत्री सचिवालय स्थित संवाद में प्रदेशभर के सभी जिलाधिकारियों और एससपी-एसपी के साथ कोविड-19 से संबंधित उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की। बैठक में मुख्यमंत्री ने कोरोना के बढ़ते मामले को ध्यान में रखते हुए पूरे राज्य में अधिक से अधिक परीक्षण करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि सभी फ्रंटलाइन वर्कर और हेल्थ केयर वर्कर जो काम में लगे हैं, उन सभी की कोरोना परीक्षण करवाएं और उनके सम्पर्क में आने वाले परिजनों का भी परीक्षण करवाएं। नीतीश कुमार ने कहा कि देश के अन्य राज्यों में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से फैल रहे हैं। उन राज्यों से बिहार के लोगों के वापस आने की संभावना है। इसे ध्यान में रखते हुए प्रखण्ड स्तर पर क्वारंटाइन सेंटर की व्यवस्था तैयार रखें।
बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि इस बात का आकलन करें कि कोरोना के मामलों क्यों बढ़ रहे हैं। नए मामले किन क्षेत्रों में हैं और वहां कौन लोग बाहर सें आये हैं। साथ ही बाहर से आने वाले लोगों एवं उनके सम्पर्क में आने वाले लोगों पर भी नजर रखें। संक्रमण के कारणों का विश्लेषण करने के साथ पिछली बार के अनुभवों के आधार पर रणनीति बनाकर काम करें।
नीतीश कुमार ने कहा कि सार्वजनिक आयोजनों में सीमित संख्या में ही लोग शामिल हों और कोरोना गाइडलाइन (corona guideline) का सख्ती से पालन करें। धार्मिक स्थलों, भीड़भाड़ वाले स्थानों पर लोग विशेष सतर्कता बरतें। उन्होंने लोगों से अपील किया कि कोरोना के प्रति सभी सजग रहें, कोरोना गाइड लाइन का सख्ती से पालन करें, मास्क का प्रयोग करें, आपस में दूरी बनाकर रखें एवं हमेशा हाथ धोते रहें। साथ ही कहा कि राज्य की आबादी अधिक है। इसलिए आने वाली चुनौतियों को ध्यान में रखते हुए आपदा प्रबंधन विभाग अलर्ट रहे।
मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि कोविड-19 (covid-19) टीकाकरण का काम तेजी से कराएं। सेकंड स्टेज के टीकाकरण के लिए भी लोगों को अलर्ट करते रहें। नीतीश ने कहा कि एइएस एवं जापानी इन्सेफ्लाइटिस बीमारी से बचाव को लेकर भी स्वास्थ्य विभाग पूरी तैयारी रखे। बैठक से पहले स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने प्रस्तुतीकरण के माध्यम से राज्य में कारोना संक्रमण की अद्यतन स्थिति की जानकारी दी।
बिहार में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना बेकाबू हो गया है। बिहार में कोरोना की दूसरी लहर में संक्रमित केस में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। राज्य में अब एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 4143 तक पहुंच गई है, जिसमें सिर्फ पटना में 1,881 एक्टिव केस हो गए हैं।
Related Posts
Post Comment
राशिफल
Live Cricket
Recent News

Epaper
YouTube Channel
मौसम

Comments