
लॉकडाउन में खस्ताहाल जिंदगी से तंग ऑटो एवं ई रिक्शा चालकों ने किया प्रदर्शन
मोतिहारी। ऑटो एवं ई-रिक्शा चालकों द्वारा सरकार से पूर्व में किया गया मांगों को पूरा नहीं किया जाने के कारण आज मोतिहारी रेलवे स्टेशन पर बिहार सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया। जिसका नेतृत्व मोतिहारी ऑटो एवं ई रिक्शा चालक संघ पूर्वी चंपारण के जिलाध्यक्ष शकील रजा ने किया।
विरोध प्रदर्शन के बाद जारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से जिलाध्यक्ष श्री रजा़ ने कहा कि
ऑटो एवं ई-रिक्शा चालकों के प्रति
सरकार की उदासीनता को देखते हुए प्रदेश महासचिव राजकुमार झा के आह्वान पर लॉकडाउन प्रोटोकॉल का ख्याल करते हुए पुर्व मे किये मांगे को सरकार द्वारा पूरा नहीं करने को लेकर आज बिहार सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया।
लाॅकडाउन में अन्य प्रदेशों की सरकारें ऑटो चालकों की कर रही है मदद: जिलाध्यक्ष
वे कहते हैं कि पब्लिक ट्रांसपोर्ट के सभी वाहन चालक रोज वाहन चलाकर ही मजदूरी कमाते हैं और इनका आमदनी का यही एकमात्र जरिया है। लॉकडाउन लागू होने के बाद बहुत सारे चालकों का रोजगार ठप हो गया है। वहीं देश के दुसरे राज्यों में ऑटो एवं ई रिक्शा चालक बंधुओं को पाँच-पाँच हजार रूपये की आर्थिक मदद वहाँ के राज्य सरकारों द्वारा किया गया है
उन्होंने कहा कि बिहार राज्य में ऑटो एवं ई रिक्शा चालकों का आर्थिक स्थिति पहले से ही खराब है और वर्तमान मे लॉकडाउन लागू होने के बाद हालात बद से बदतर होती जा रही है अगर सरकार हम सभी ऑटो एवं ई रिक्शा चालकों की जीवन को पटरी पर लाना चाहतीं है तो हमारी सभी मांगे जल्द से जल्द पुरी करें।
? मोतिहारी ऑटो एवं ई रिक्शा चालक संघ द्वारा निम्न माँगे रखी गई है…..
1. सार्वजनिक परिवहन से जुड़े सभी चालक एवं सभी कर्मियों को जिनके पास राशन कार्ड है उन्हें और जिनके पास राशन कार्ड नहीं है उन्हें एक आपात व्यवस्था के तहत राज्य सरकार मुफ्त राशन पहुंचाने की व्यवस्था सुनिश्चित करें
2. परिवहन से जुड़े तमाम चालक मजदूरों को उनके खाते में सरकार की ओर से प्रबंधन विभाग के माध्यम से निर्माण मजदूरों की भांति कम से कम ₹3000 एकमुश्त रकम भुगतान करने की व्यवस्था की जाए
3. सभी परिवहन मजदूरों को निर्माण मजदूरों की भांति आयुष्मान भारत योजना से जोड़कर उन्हें फौरी तौर पर आयुष्मान कार्ड निर्गत किया जाए ताकि इस विपत्ति के घड़ी में सरकार के सहायता से पाँच लाख (500000) तक का इलाज जरूरतमंद करा सकें।
विरोध प्रदर्शन करने मे मौके पर उपस्थित संघ के जिला अध्यक्ष शकील राजा, जिला उपाध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार उर्फ टीमन, महासचिव बृजकिशोर सहनी, जिला सह मंत्री मोनू खान, विक्की खान, गुड्डू आलम, अजय कुमार, अफताब अंसारी, अमीर खान सहित अन्य चालक मौजूद थे।
Related Posts
Post Comment
राशिफल
Live Cricket
Recent News

Epaper
YouTube Channel
मौसम

Comments