पारस को बंद कराने के लिए ट्विटर पर की मांग, एक लाख लोगों ने किया ट्वीट

पारस को बंद कराने के लिए ट्विटर पर की मांग, एक लाख लोगों ने किया ट्वीट

Reported By BORDER NEWS MIRROR
Updated By BORDER NEWS MIRROR
On
पटना। राजधानी पटना के सबसे बड़े निजी अस्पताल पारस के खिलाफ लोगों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है और इसे बंद कराने की मांग लगातार ट्वीट करके लोग कर रहे हैं। अस्पताल में भर्ती महिला मरीज से कथित तौर पर रेप और बुधवार को हुई मौत के बाद पारस हॉस्पिटल प्रबंधन के खिलाफ लोगों में भारी […]
पटना। राजधानी पटना के सबसे बड़े निजी अस्पताल पारस के खिलाफ लोगों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है और इसे बंद कराने की मांग लगातार ट्वीट करके लोग कर रहे हैं।
अस्पताल में भर्ती महिला मरीज से कथित तौर पर रेप और बुधवार को हुई मौत के बाद पारस हॉस्पिटल प्रबंधन के खिलाफ लोगों में भारी गुस्सा है। मृत महिला की बेटी ने पारस अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ थाने में केस भी दर्ज कराई है। पटना पुलिस (Patna Police) का अनुसंधान भी जारी है।
इन सब के बीच पारस के खिलाफ पूरे बिहार के लोगों का गुस्सा उबल रहा है। अब अस्पताल को टेकओवर करने की मांग बहुत तेजी से उठी है। ट्वीटर पर शट डाउन पारस हॉस्पिटल (Paras Hospital) देश में दूसरे स्थान पर ट्रेंड कर रहा है। करीब एक लाख लोग अस्पताल के खिलाफ खड़े हो गये हैं। पारस अस्पताल को बंद कराने को लेकर सोशल मीडिया के प्लेटफार्म ट्वीटर पर ट्रेंड कर रहा है। अब तक 97 हजार से अधिक लोगों ने ट्वीट-रिट्वीट कर पारस अस्पताल के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद किया है।
सोशल मीडिया पर एक लाख लोग पारस अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ खड़े हो गये हैं। पूर्व सांसद पप्पू यादव (Pappu Yadav) ने भी पारस अस्पताल को बंद करने की मांग किया है।

Post Comment

Comments

राशिफल

Live Cricket