गला रेतकर युवक की हत्या, दोस्तों पर लगा हत्या का आरोप

गला रेतकर युवक की हत्या, दोस्तों पर लगा हत्या का आरोप

Reported By BORDER NEWS MIRROR
Updated By BORDER NEWS MIRROR
On
दरभंगा। जिले के नगर थानाक्षेत्र अंतर्गत रत्नोपट्टी में रविवार की रात एक युवक संतोष साह की गला रेत कर हत्या कर दी गई। सोमवार की सुबह उसका शव झाड़ियों में पड़ा मिला। युवक के पिता ने उसके दो दोस्तों पर हत्या (MURDER) का आरोप लगाया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर […]

दरभंगा। जिले के नगर थानाक्षेत्र अंतर्गत रत्नोपट्टी में रविवार की रात एक युवक संतोष साह की गला रेत कर हत्या कर दी गई। सोमवार की सुबह उसका शव झाड़ियों में पड़ा मिला।

युवक के पिता ने उसके दो दोस्तों पर हत्या (MURDER) का आरोप लगाया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच (DMCH) भेज दिया है मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।

मृतक के पिता जयकिशन साह ने बताया है कि रविवार की रात उसके बेटे संतोष साह को बुलाने कुछ लोग आए थे और उसे चोरी किए गए एक सामान की पड़ताल करवाने के लिए ले गए थे। उसके बाद उन्होंने उनके बेटे को छोड़ दिया और वह घर आकर सो गया। कुछ देर के बाद संतोष का दोस्त बादल एक अन्य युवक के साथ स्कूटी पर आया और उनके बेटे को बिठा कर ले गया।

जयकिशन ने कहा कि उसके बाद से उनका बेटा नहीं लौटा और सुबह उसकी लाश (DEAD BODY) बरामद हुई है। उन्होंने आरोप लगाया कि संतोष की हत्या बादल ने कुछ युवकों के साथ मिलकर की है। मामले की पड़ताल कर रहे नगर थाना प्रभारी राकेश कुमार सिंह ने बताया है कि प्रथमदृष्टया यह मामला हत्या का प्रतीत होता है। जांच पड़ताल की जा रही है। हत्या का आरोपी फिलहाल फरार है।

Post Comment

Comments

राशिफल

Live Cricket