मांझी के बाद राजग के दूसरे सहयोगी वीआईपी ने बढ़ायी नीतीश सरकार की टेंशन
पटना। बिहार में सत्तारुढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (RJG) में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। हाल ही में जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) ने बांका की घटना पर भाजपा को नसीहत दी जिसपर भाजपा (BJP) ने भी पलटवार किया था। अब वीआईपी (VIP) पार्टी के प्रमुख मुकेश सहनी ने सरकार की टेंशन बढ़ाने का काम किया है।
मुकेश सहनी (Mukesh Sahani) ने बिना नाम लिए भाजपा नेताओं को अनावश्यक बयानबाजी की बजाय जनता से किए 19 लाख के रोजगार पर काम करने की सलाह दी है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘राजग गठबंधन के साथीगणों से अनुरोध है कि अनावश्यक बयानबाजी से बचें एवं हम सब मिलकर बिहार की जनता से किए गए 19 लाख रोजगार के वादे पर काम करें।
वीआईपी सुप्रीमो ने कहा कि बहुत से नेता अलग-अलग मुद्दों पर बयान दे रहे हैं जो सही नहीं है। हमने जनता से 19 लाख रोजगार देने का वादा किया है इसलिए वादे के अनुसार हमें उसपर ध्यान देना चाहिए। यदि किसी साथी को ये वादा याद नहीं है तो उन्हें इसे याद दिलाना कोई बड़ी बात नहीं है। लालू से हुई बातचीत के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने इसे पर्दे के पीछे रहने दीजिए कहकर टाल दिया। वहीं सहनी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) को एक पत्र लिखा है जिसमें जनप्रतिनिधियों को पूर्व की भांति ऐच्छिक कोष की धनराशि खर्च करने की शक्ति प्रदान किए जाने की अपील की है। बांका (Banka) की घटना पर उन्होंने कहा कि यह जांच का विषय है। जांच एजेंसी पहले घटना की जांच कर ले फिर हमें उसपर प्रतिक्रिया देनी चाहिए।
जीतन राम मांझी से 11 जून को नेता प्रतिपक्ष और राजद (RJD) नेता तेजस्वी यादव (Tejaswi Yadav) ने उनके आवास पर मुलाकात की थी। तेजप्रताप (Tejpratap) ने बीते शुक्रवार को न सिर्फ मांझी से मुलाकात की बल्कि फोन पर अपने पिता और पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव (Lalu Yadav) से उनकी बात भी कराई। इस मुलाकात और बातचीत के बारे में मांझी ने कहा था कि ये बिल्कुल गैर राजनीतिक और विशुद्ध पारिवारिक मामला है। राजनीति में मतभेद तो होता है लेकिन मनभेद नहीं होता। लालू यादव के परिवार से उनके व्यक्तिगत और पारिवारिक संबंध हैं।
Related Posts
Post Comment
राशिफल
Live Cricket
Recent News
Epaper
YouTube Channel
मौसम



Comments